एटीएस ने तीन लोगों किया पूछताछ, किसी विशेष सबूत की तलाश में आई थी एटीएस

0
112

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। मुबारकपुर नगर के मुहल्ला अमिलो महमूदपुरा में वृहस्पतिवार एटीएस के पहुंचने के बाद मुहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं एटीएस ने मुहल्ले से तीन लोगों हिरासत में लेकर मुबारकपुर थाने पहुंची। जहां घंटों पूछताछ करने के बाद तीनों युवकों को सुधरने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। जांच जारी है।

एटीएस की टीम आरोपी आतंकी सबाउद्दीन के घर पहंुची और पूछताछ करने के बाद अमिलो बाजार निवासी अबु ओसमा पुत्र अब्दुल मतीन के घर पहुंची, घर अगले भाग दुकान पर अबु ओसमा को उठाया। इसके वहां से अमिलो मुहल्ला अबुशाद पुत्र रफिउल्ला के घर पहुंची और पूछताछ किया इसके बाद एटीएस पूर्व में रिहा हो चूके जीशान पुत्र तजमुल के घर पहुंची वहां से पूछताछ करने के बाद ओमैर राशिद पुत्र इमरान के घर जाकर पूछताछ करने के बाद एटीएस बौरे हाजी मस्जिद के पास बांस व पोखरी का नक्शा बनाया। जन चर्चा के अनुसार एटीएस कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य की तलाश कर रही थी। एटीएस को जीन सबुतो की तलाश थी उसके हासिल करने के लिए तीन लोगो को अबु ओसमा व अबु ओकास पुत्रगण अब्दुल मतीन एवं अबुशाद पुत्र रफीउल्ला से मुबारकपुर थाने चार घंटे पूछताछ करने के बाद साक्ष्य नहीं मिल सका उक्त तीनों निशानदेही पर स्थानीय पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन सबुत हाथ नहीं लग सका। अन्त मे एटीएम टीम सुधरने की चेतावनी देते हुए तीनों को रिहा करने का आदेश दिया। एटीएस के एक अधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा मैं नहीं चाहता कि दूसरा संजरपुर बने। इसलिए अभी समय है। सुधर जाओ कोई साक्ष्य मिले तो थाना के सुपुर्द करें। किसी के कहने पर सबूत को नष्ट करना भी अपराध है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here