भाजपा सरकार में आदिवासी व दलित समुदाय के ऊपर हो रहे उत्पीड़न

0
197

अवधनामा संवाददाता

 महामहिम राष्ट्रापति व महामहिम राज्यपाल नामित ज्ञापन सौपा

सोनभद्र/ब्यूरो कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला अध्यक्ष रामनरेश पोया के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति राज्यपाल नामित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी को सौंपकर बुलंद की आवाज।
जिला अध्यक्ष रामनरेश पोया ने बताया कि
देश में आदिवासी समुदाय व दलित समुदाय के उपर अन्याय अत्याचार व शोषण दिन प्रतिदिन बड़ती जा रही है। इन घटनायों के सन्दर्भ में माँग है।
माँग पत्र
1. मण्डिपुर वादिवासी कुकी समुदाय की 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया जाना महिलाओं निर्वस्त्र करके परेड कराया जाने का विडियों सामने आया जो कि निन्दनीय है जितनी निन्दा की जाय कम है। मण्डिपुर में लगातार हिंसा से लगभग 150 आदिवासी लोगों की मौत हो चूंकि है, लेकिन सरकार डिनर पॉलिटिक्स कर भाजपा को चमकाने में लगी है।
2. हाल ही में सिद्धी जिला मध्य प्रदेश में पेशाब काण्ड से सारा देश शर्मसार है। 3. मण्डला जिला म०प्र० के विछिया विकास खण्ड स्कूल में छात्राओं को पानी की बोतल में
पेशाब पिलाने की घना आयी है।
4. इंदौर में दलित व आदिवासी समुदाय के दो युवकों को बन्धक बनाकर निर्वस्त्र करके पीटा गया।
5. सागर जिले म0प्र0 में ही दलित होगों को निर्वस्त्र करके मार पीट की गई। 6. शिवपुरी जिले में दलित युवक को मैला खिलाया गया और कालिख पोताई गयी ।
7. बहुआर गाँव घोरावल जिला सोनभद्र उ0प्र0 में दलित को बेरहमिय के साथ मारपीट की गयी।
इस प्रकार सम्पूर्ण आदिवासी समुदाय व दलित समुदाय आक्रोशित हैं और अपने आपको असहास महसूस कर रहा है वर्तमान भाजपा सरकार में ऐसा भय व्याप्त किया है कि आदिवासी समाज व दलित समाज को जीना दूभर हो गया है, जिससे विश्व पटल पर भारत की छवि धूमिल हो रही है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भारत शासन से ज्ञापन सौंप कर माँग करती है कि हो रहे अन्याय अत्याचार शोषण की कार्यवाही पर रोक लगनी चाहिए।
इस दौरान जिला सगठन मंत्री हीरा लाल, रामेश्वर, प्रदिप सिंह, रामशरन ,बलदेव सिंह, अरुण कुमार, महेंद्र, सजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here