अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़ (Azamgarh)। समाजवादी पार्टी अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन अजीत राव ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार में दलितों पर जुल्म बढ़ा है। गोधौरा थाना-जहानागंज, पलिया थाना-रौनापार, रानीपुर रज्मो थाना-गम्भीरपुर आदि गॉवों में पुलिस जा-जाकर घरों, दरवाजे, आमलमारी, छप्पर आदि तोड़ा तथा महिलाओं के साथ अभद्रता किया। गहने, पैसे उठा ले गये। आज भी गांवों के लोग घर छोड़कर मैदान या अन्यत्र सोने पर मजबूर हैं। इन घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी कल दिनांक 11.08.2021 को पुलिस अधीक्षक व डी0आई0जी0 से मिलकर मिलकर दमन व उत्पीड़न का विरोध करेगी।
पूर्व विधायक रामजग राम ने कहा कि भाजपा की सरकारों का संविधान में विश्वास नहीं रह गया। संविधान की धाराओं को कमजोर कर पुनः गोलवरकर की विचारधारा को थोपना चाहते हैं। लोकतंत्र लूटतंत्र हो गया है। आज स0पा0 पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो गरीबों, दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों की हितैशी है। दलित समाज एकजुट होकर सन् 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेगा।
बैठक में पूर्व प्रमुख सुशील कुमार आनन्द, दुर्ग विजय राम, दीपचन्द विसारद, रविकुमार, सिंगारी गौतम, राधेश्याम भारती, मिथिलेश, लालसा राम, श्यामबिहारी, अदालत सरोज, हरिलाल, रामनाथ, नरेन्द्र कुमार कन्नौजिया, जगदीश, शिवसागर आदि उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार में दलितों पर जुल्म बढ़ा है। गोधौरा थाना-जहानागंज, पलिया थाना-रौनापार, रानीपुर रज्मो थाना-गम्भीरपुर आदि गॉवों में पुलिस जा-जाकर घरों, दरवाजे, आमलमारी, छप्पर आदि तोड़ा तथा महिलाओं के साथ अभद्रता किया। गहने, पैसे उठा ले गये। आज भी गांवों के लोग घर छोड़कर मैदान या अन्यत्र सोने पर मजबूर हैं। इन घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी कल दिनांक 11.08.2021 को पुलिस अधीक्षक व डी0आई0जी0 से मिलकर मिलकर दमन व उत्पीड़न का विरोध करेगी।
पूर्व विधायक रामजग राम ने कहा कि भाजपा की सरकारों का संविधान में विश्वास नहीं रह गया। संविधान की धाराओं को कमजोर कर पुनः गोलवरकर की विचारधारा को थोपना चाहते हैं। लोकतंत्र लूटतंत्र हो गया है। आज स0पा0 पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो गरीबों, दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों की हितैशी है। दलित समाज एकजुट होकर सन् 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेगा।
बैठक में पूर्व प्रमुख सुशील कुमार आनन्द, दुर्ग विजय राम, दीपचन्द विसारद, रविकुमार, सिंगारी गौतम, राधेश्याम भारती, मिथिलेश, लालसा राम, श्यामबिहारी, अदालत सरोज, हरिलाल, रामनाथ, नरेन्द्र कुमार कन्नौजिया, जगदीश, शिवसागर आदि उपस्थित थे।
Also read