अवधनामा संवाददाता
किमी दौड़ में स्वर्ण पदक व रजत पदक जीतकर बनाया रिकार्ड
अमेठी के भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम हुई थी मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न
जनपद का परचम फहराने पर सभी एथलेटिकसों को बधाई देने बालों का लगा तांता
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड धरा के जनपद ललितपुर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है यहां पर प्राचीन काल से ही प्रतिभाओं ने अपना जो हर समय समय पर दिखाया है। जिससे बुंदेलखंड क्षेत्र के जनपद का नाम आज कोई भूल भी नहीं पाता। हाल ही में अमेठी में उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान सम्पन्न हुई मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद के सूरवीरों ने अपनी जीत का परचम फहराया और जनपद का शिर गर्व से ऊंचा करते हुए एक सम्मानजनक स्थान दिलाया। इस प्रतियोगिता में जनपद को 3 स्वर्ण ,3 रजत और 1 कांस्य पदक प्राप्त हुए। जिससे जनपद बासियों का शिर गर्व से ऊंचा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 12 से 13 नवंबर को अमेठी के भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न हुई 31वीं मास्टर्स एथलेटिक्स चेम्पियनशिप प्रतियोगिता में जनपद के शूरवीर एथलीटों ने अपने जनपद के परचम फहराते हुए 72 वर्षीय के देवेंद्र पाल ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीता। अमेठी में हुई दौड़ प्रतियोगिता में जनपद के तीन एथलीटों ने अपना
परचम लहराते हुए तीन स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीता। जिसमें 70 वर्ष आयु वर्ग में
प्रतिभाग करने वाले 72 वर्षीय देवेंद्र
सिंह पाल ने पांच किमी और 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।
साथ ही 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीत कर जनपद का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में जनपद से 35 वर्ष आयु वर्ग में अरविंद कुमार प्रजापति, सीताराम कुशवाहा और 70 वर्ष आयु वर्ग में जनपद के 72 वर्षीय देवेंद्र पाल सिंह ने भाग लिया था। तो वहीं प्रदेश में जनपद का नाम रोशन करने वाले तीनों एथलीटों की इस सफलता पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ सहित तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ साथ मित्रों, रिश्तेदारों सहित अन्य लोगों ने बधाई देकर शुभकानाएं दी।