सिद्धार्थनगर। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में शहीद हुए डॉ रामाशीष सिंह को अटेवा पेंशन बचाओ मंच सिद्धार्थनगर द्वारा गुरुवार को श्रद्धांजलि दिया जाएगा।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जिले की सभी तहसीलों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, तहसील नौगढ़ में जिला महामंत्री संजय कर पाठक जिला,संगठन मंत्री लक्ष्मीकांत पाण्डेय,शोहरतगढ़ में संगठन मंत्री दधीचि कुमार विमल ,ब्लॉक अध्यक्ष हरीश चौधरी ,बांसी में जिला कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौधरी तथा जिला प्रवक्ता आनंद कुमार शुक्ल, इटवा में संगठन मंत्री राम जी केसरवानी तथा ब्लॉक अध्यक्ष अरुण विश्वकर्मा, डुमरियागंज में संगठन मंत्री राकेश वर्मा तथा ब्लॉक अध्यक्ष अमृतलाल को नियुक्त किया गया है।सभी शिक्षक और कर्मचारियों से अपील है कि अपने-अपने तहसील के प्रभारी से संपर्क करके श्रद्धांजलि सभा में शामिल होवें।
Also read