पुण्य तिथि पर श्रद्धा से याद किए गए अटल

0
432

अवधनामा संवाददाता

सभी बूथों पर आयोजित हुए कार्यक्रम

बाराबंकी। भारत रत्न एवम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की पांचवी पुण्य तिथि पर भाजपाइयों ने उन्हें याद किया। भाजपा कार्यालय एवम प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित करके अटल जी के चित्र पर पुष्पार्चन करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई ने अंत्योदय के सपने को साकार किया। कहा कि अंत्योदय कार्ड प्रधानमंत्री सड़क योजना, स्वर्ण चतुर्भुज सड़क योजना जैसी अनेकों योजनाओं के कारण उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। कहा कि पोखरण विस्फोट करके उन्होंने बता दिया कि उनके नेतृत्व में भारत दुनिया के सामने झुकने वाला नही है। इस अवसर पर प्रमोद तिवारी, गुरुशरण लोधी, विजय आनंद बाजपेई, करुणेश वर्मा, विनीत वर्मा, इक्ष्वाकु मौर्य, प्रवीण सिंह सिसौदिया, राम कुमार मिश्रा, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद वर्मा, लल्लू रावत, विवेक राजपूत, दिनेश शर्मा, पिंकू सोनी, अक्षय पांडे, रामराज कनौजिया, सत्यनाम वर्मा, राम नरेश वर्मा, विनय पाठक, दीना रावत, सीता सरण वर्मा, सतीश गुप्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here