भाजपाइयों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जन्म शताब्दी बड़े हर्सेषोल्लास के साथ मनाई गई। भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जिले के सभी बूथों पर श्री वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि व गोष्ठी आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि जनपद में 30 स्थानों पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़कों पर पदयात्रा निकाली गई,तथा भाजपा कार्यालय पर श्री वाजपेई के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री डीपी भारती, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने किया। उन्होंने बताया इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने कहा अटल बिहारी बाजपेई के द्वारा रोपित बीज, एक वटवृक्ष बनकर राष्ट्र सेवा की नव पीढ़ी को रच रहा है। अटल जी की 100वीं जयंती, भारत में सुशासन के एक राष्ट्र पुरुष की जयंती है। हम सब इस अवसर पर, उनके सपनों को साकार करने के लिए मिलकर काम करें। हम एक ऐसे भारत का निर्माण करें, जो सुशासन, एकता और गति के अटल सिद्धांतों का प्रतीक हो। इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि अटल जी ने अपने शासनकाल में सुशासन की नींव को मजबूती दी। अटल जी की पंक्तियां ‘आदमी को चाहिए कि वह जूझे, परिस्थितियों से लड़े, एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े’, ‘एक पांव धरती पर रखकर ही वामन भगवान ने आकाश-पाताल को जीता था, धऱती ही धारण करती है, कोई उस पर भार न बने, मिथ्या-अभिमान से न तने…’ यह पंक्तियां हमें प्रेरणा प्रदान करती हैं।
सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा सुशासन के लिए सुरक्षा का भाव आवश्यक है। यह जनसहभागिता के बिना संभव नहीं हो सकता। सुरक्षा का भाव घर के अंदर से पैदा करना होगा।पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक ने कहा अटल जी से बहुत सारे संस्मरण जुड़े हैं। अटल जी कई बार बदायूं आए, मेरा उनसे बहुत अच्छा परिचय था। अटल जी सदैव बेबाकी से बोलते थे और राष्ट्र प्रथम को लेकर कार्य करते थे।
इस मौके पर पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, शैलेंद्र मोहन शर्मा, बुधपाल सिंह, हरिओम पाराशरी, राणाप्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल, मनोज कृष्ण गुप्ता, सोवरन राजपूत, गौरव गुप्ता, वीरेन्द्र राजपूत, ओमप्रकाश सागर, एमपी सिंह राजपूत, महेश राठौर, वेदप्रकाश राठौर, नेकपाल कश्यप, जोगेंद्र पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।