अवधनामा संवाददाता
दो वर्षों में विकसित करना होगा वाटर सिक्योरिटी प्लान
ललितपुर। अटल भूजल योजना के विकास खण्ड-तालबेहट की 17 ग्राम पंचायतों में लागू की गई है। योजना में विगत 02 वर्षो से ग्राम पंचायतों का वाटर सिक्योरिटी प्लान विकसित करते हुये, जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य विभिन्न विभागों के माध्यम से कन्वर्जन्स एवं अटल भूजल की धनराशि से कराये जा रहे है। विगत वर्ष में विभिन्न कार्यदायी विभागों द्वारा ग्राम पंचायतों में वाटर सिक्योरिटी प्लान के अनुसार प्रस्तावित कार्यो के प्रगति की समीक्षा हेतु, जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जनपद कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त कार्यदायी विभागों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा अटल जल मद से कराये जा रहे कार्यो को अति शीघ्र पूर्ण कराये जाये हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा वाटर सिक्योरिटी प्लान के अपडेशन के संबंध में निर्देशित किया गया कि अपडेशन का कार्य अंतिम चरण में है सभी कार्यदायी विभाग वित्तीय वर्ष 2023-24 में कराये जाने वाले कार्यो को वाटर सिक्योरिटी प्लान में सम्मिलित कराये। जिलाधिकारी द्वारा भू-गर्भ जल विभाग के पोर्टल पर प्राप्त पंजीकरण व अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु आवेदनों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि भू-गर्भ जल अधिनियम-2019 में निहित मानकों को पूर्ण करते हुए जनपद के भूगर्भ जल के दोहन से संबंधित समस्त वाणिज्यिक, बल्क, अवसंरचनात्मक, औद्योगिक, सामूहिक जल उपभोक्ताओं की श्रेणी में अनापत्ति एवं पंजीकरण भूगर्भ जल विभाग के पोर्टल पर कराना अनिवार्य है। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित नगर पंचायत, विकास-खण्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भूगर्भ जल अधिनियम के अंतर्गत नगर पंचायत, विकास-खण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर गठित होने वाली समितियों का गठन करवा कर सूचना जनपद मुख्यालय को प्रेषित करें। बैठक में परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, उपप्रभागीय वनाधिकारी डा.शिरीन, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, अटल भूजल के नोडल अधिकारी, आकाश दीप, आई.ई.सी.एक्सपर्ट राकेश कुमार पाण्डेय, कृषि विशेषज्ञ हेमन्त कुमार सेन सहित जनपद के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहें।