समानता और समरसता के लिए समर्पित थे अटल बिहारी- स्वतंत्र देव

0
158

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। रविवार को जिले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सभी बूथों पर मन की बात सुनी गई एवम् सभी शक्ति केंद्रों पर अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि करके उनको याद किया गया।
भाजपा कार्यालय पर सुशासन दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अटल जी समानता और सामाजिक समरसता के प्रति तन-मन-धन से आजीवन समर्पित रहे। कहा कि एक जनसेवक, राजनेता एवम् प्रधानमंत्री के रूप में उनकी देश सेवा को सदैव याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री बनने के बाद अंत्योदय की संकल्पना को सबसे पहले अटल जी ने धरातल पर उतारा। उन्होंने अटल जी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क व अंत्योदय कार्ड योजना को सामाजिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर बताया।जलशक्ति मंत्री ने अटल जी के सम्पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला।उन्होंने पोखरण विस्फोट, कारगिल युद्ध की ऐतिहासिक सफलता को अटल जी की दूरदर्शिता बताया। देश की संसद में केंद्रीय बजट को शाम के बजाय दिन के 11 बजे प्रस्तुत करने की परंपरा शुरू की।उन्होंने अटल जी को सार्वजनिक जीवन की पाठशाला बताते हुए उनके बताए रास्तों पर चलने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवम् मुख्यमंत्री योगी उन्ही के पद चिन्हों पर चल रहे हैं। प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा कि गरीब और वंचित वर्ग के लिए अटल जी सदैव सक्रिय एवम् चिंतित रहे।उन्होंने राजनैतिक क्षेत्र में नैतिकता एवम पारदर्शिता को अटल जी के सुशासन का आधार बताया। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने अंग वस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया। इसके पूर्व अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हे भाजपाइयों ने याद किया। संचालन जिला महामंत्री संदीप गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सांसद उपेंद्र रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह, विधायक दिनेश रावत, अवधेश श्रीवास्तव, संतोष सिंह, अमरीश रावत, डॉ रामकुमारी मौर्य, शील रत्न मिहिर, विजय आनंद बाजपेई, गुरुशरण लोधी, विष्णु प्रभाकर, प्रमोद तिवारी, रचना श्रीवास्तव, रामेश्वरी त्रिवेदी, रोहित सिंह, सौरभ स्वराज, राम सिंह भुल्लन वर्मा, अलका मिश्रा, राजकुमार सोनी, डॉ अंजू चंद्रा सहित काफी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here