सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन पर, विधायक बोले खेलों से होता है, बौद्धिक, शारीरिक व मानसिक विकास

0
449

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपुर- अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के अमानीगंज ब्लॉक मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने खेल शुरू होने से पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेलों के प्रति जानकारी ली।
विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि खेलों से अच्छा स्वास्थ्य एवं स्वच्छ मस्तिष्क व बौद्धिक विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ी गांव से निकल कर जिला ओर प्रदेश स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेल का अपने गांव जिले तथा प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।
बालक वर्ग की फाइनल कबड्डी माझगांव एवं रामनेवाज सिंह पीजी कॉलेज के बीच खेली गई,जिसमें टीम मेंटर विपुल सिंह के नेतृत्व में रामनेवाज पीजी कॉलेज की टीम विजेता हुई। बालिका वर्ग की कबड्डी माझगांव और खंडासा टीम के बीच खेली गई, जिसमें मांझगांव की टीम विजेता हुई, बालक व बालिका खो- खो माझगांव एवं शिवपुरी इंटर कॉलेज, खांडसा के बीच खेली गई, जिसमें मांझगांव की टीमें विजेता हुई, रस्साकसी बालक वर्ग में कुंजल का पुरवा और पाकड़पुर के बीच हुई जिसमें कुंजल का पुरवा विजेता रही।
बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंजली ने द्वितीय स्थान, सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय माझगांव की छात्रा दिव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही मांझगांव की पूजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा प्राथमिक विद्यालय कटघरा की अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में दीपक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मनीष कुमार ने द्वितीय स्थान, मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिव्या ने द्वितीय स्थान, काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विधायक ने विजेता खिलाड़ियों प्रस्तुत करते हुए प्रमाण पत्र भी दिया।
इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष राम वचन नायक, डारेक्टर जिला सहकारी बैंक फैजाबाद शंभू सिंह, आयोजन सचिव दुर्गेश कुमार, सर्वजीत सिंह, बदरे आलम, विपिन सिंह, वसीम खान, बंशीधर द्विवेदी, शीतल बाजपेई, सर्वेश तिवारी व उत्तम सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here