मास्‍टरशेफ इंडिया में, होम कुक्‍स ने तीन बार के मिशलिन स्‍टार विजेता शेफ मार्को पिएरे व्‍हाइट का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी

0
437

 

नई दिल्ली।  पाककला को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने का वादा करने वाले मास्‍टरशेफ इंडिया ने अपने जानेमाने जजेस के पैनल में एक विश्‍व-विख्‍यात हस्‍ती का स्‍वागत किया है। तीन बार के मिशलिन स्‍टार विजेता, मशहूर शेफ मार्को पिएरे व्‍हाइट बतौर स्‍पेशल गेस्‍ट जज मास्‍टरशेफ इंडिया के किचन की शोभा बढ़ाने के लिये तैयार हैं और पहले से ही जोरदार चल रही प्रतियोगिता में अपना जादू बिखरेंगे। शेफ मार्को इस शो में अपनी बेजोड़ विशेषज्ञता लेकर आए हैं और वे एक एकदम नया चैलेंज पेश करेंगे, जोकि शो में होम कुक्‍स की योग्‍यता का परख करेगा।
आने वाले एपिसोड में होम कुक्‍स को सिर्फ 250 एमएल पानी से एक डिश बनाने का काम दिया जाएगा, वह भी केवल 90 मिनट में। शुरूआती 15 मिनट में उनके पास गैस या बिजली नहीं होगी। इसके बाद के 30 मिनट में सिर्फ बिजली और फिर अगले 30 मिनट में सिर्फ गैस मिलेगी। अंतिम 15 मिनटों में सारे रिसोर्सेस मिल जाएंगे। यह कठिन चुनौती प्रतियोगियों की अनुकूलन योग्‍यता, रचनात्‍मकता और समय प्रबंधन के कौशल को परखने का वादा करती है। वे ऐसी डिश बनाने के लिये बाधाओं को पार करते नजर आयेंगे, जो न केवल शेफ मार्को के मानकों का पालन करती हों, बल्कि जिन्‍हें खाकर जजेस को भी मजा आ जाए।
इस एपिसोड में नाम्‍बी जेसिका मराक का हिम्‍मत से भरा कदम भी दिखेगा, जब वे जान-बूझकर अपने सेफ्टी पावर कार्ड को सरेंडर करेंगी, जोकि प्रतियोगिता में सुरक्षा का टिकट है। यह कदम वे सिर्फ शेफ मार्को को अपनी डिश परोसने का सुनहरा मौका पाने के लिये उठाएंगी। इधर प्राची आगरकर को एक आकस्मिक बाधा का सामना करना पड़ेगा और उनकी प्‍लेट टूट जाएगी। काँच की नोकों पर डिश परोसने का संभावित खतरा समझते हुए, जजेस उनकी शुरूआती डिश को डिसक्‍वालिफाई कर देंगे। क्‍या वे जजेस के दिल को जीत पाएंगी या उन्‍हें ब्‍लैक एप्रन मिलेगाᣛ?
इस प्रतियोगिता के बारे में बात करते हुए, शेफ मार्को ने कहा, “नाम्‍बी बहादुर हैं और अपने फूड को लेकर उनका नजरिया बड़ा रोमांटिक है। मेरी जिन्‍दगी में मुझे कई बार किस किया गया है, लेकिन उनके शोरबे ने मुझे खूबसूरती से किस किया। मेरी भावनाएं हमेशा खाने से जुड़ी रही हैं और प्राची का खर्दापापलेट यकीनन भावनाओं का एक रोलरकोस्‍टर था।” देखिये मास्‍टरशेफ इंडिया, सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी लिव पर!

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here