बस्ती,अवधनामा संवाददाता। रावण संहिता ज्योतिष केंद्र कुशीनगर जिले के गुरवलिया बाजार में मां पीतांबरा शक्तिपीठ व तंत्र मंत्र शोध संस्थान के संचालक पंडित आशीष पाठक जो रावण सहित ज्योतिष के तहत समय-समय पर भविष्यवाणी करते रहते है और उनकी बाते सदैव सत्य होती आ रही है। हाल ही में उहोने भारत की राजधानी दिल्ली पर भी भविष्यवाणी की थी और कर दी और दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी व शक्तिशली पार्टी बनने का दावा किए थे। जो सही पाया गया और लोग उनकी प्रसंसा कर रहे है। इसी क्रम में ज्योतिषाचार्य पंडित आशीष पाठक ने बिहार प्रदेश पर इस बार भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही होंगे। यह व्यक्ति साहसी और महत्वाकांक्षी है। विदेश में भी इनकी ख्याति व मान सम्मान का योग बन रहा है। परंतु वर्तमान दशा ठीक न होने के कारण राजनैतिक शत्रु मजबूत है। लेकिन कुछ कर नही पाएंगे। जातक मेरे बताए प्रत्यंगिरा देवी मंत्र से 51 संपुट पाठ व कुमारी पूजन करे। सभी बाधा नष्ट होगे और शीघ्र मुख्यमंत्री के पद की प्राप्ति होगी। आशीष पाठक ने इसके पूर्व बंगाल राज्य पर भविष्यवाणी किए थे जो सत्य पाया गया।