जौनपुर ।समग्र शिक्षा जनपद जौनपुर के तत्वावधान में ब्लॉक संसाधन केंद्र रामनगर पर निशुल्क उपकरण वितरण कैंप का आयोजन सुभाष गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर एवं जिला समन्वयक समग्र शिक्षा जनपद जौनपुर के द्वारा आयोजित कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन विधानसभा मड़ियाहूं के विधायक डॉक्टर आर के पटेल एवं मंडल अध्यक्ष भाजपा मडियाहूं राजेश सिंह के द्वारा किया गया। विधायक मडियाहू द्वारा फिता काटकर दिव्यांग बच्चों को वितरण के लिए आए हुए निशुल्क उपकरण ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरणों का वितरण कराया गया। विधायक मडियाहू ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष बच्चों के लिए किए जा रहे सार्थक प्रयास के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों को समाज से जोड़ने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ अध्यक्ष रामनगर डॉ अरुण सिंह ने किया। इस अवसर पर श्रीप्रकाश सिंह (एआरपी रामनगर व राष्ट्रीय महामंत्री गौ सेवा संस्थान) सत्येंद्र सिंह, संतोष पटेल, अशोक कुमार गौतम, ऋषभ यादव,दिव्यांग बच्चों सहित उनके अभिभावक एवं विशेष शिक्षक रामनगर विवेक सिंह, सीमा सिंह, डॉक्टर रमेश मौर्य, रमाशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।
दिव्यांगो को वितरित किया गया सहायक उपकरण
Also read