अवधनामा संवाददाता
नहीं है पीने के पानी की उचित व्यवस्था
आम नागरिकों के बैठने को नहीं है एक भी बेंच
धूप से बचने के लिए नहीं है छाया या शेड
रोड़ साइड मे नहीं लगा है कार्यालय का बोर्ड
ललितपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय अपने स्वयं के भवन में संचालित हो रहा है। यह कार्यालय शहर से हटकर काफी दूरी पर स्थित है। इस कार्यालय का हाल हर प्रकार से खस्ता है, ना तो कार्यालय तक पहुंचने के लिए मार्ग है, ना कार्यालय का कोई प्रॉपर साइन बोर्ड रोड के किनारे कहीं लगाया गया है जिससे कार्यालय के पहुंच मार्ग का अनुमान लगाया जा सके। कार्यालय में जन सुविधाओं का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। यहां आने वाले किसी भी आम व्यक्ति के बैठने के लिए एक भी कुर्सी या बेंच का इंतजाम नहीं है।वाहनों के पंजीकरण एवं अन्य कार्य से आने वाले पब्लिक के लोगों को मैं तो बैठने के लिए उचित स्थान है, ना छाया की व्यवस्था है कि जब पैसा जमा करने एवं कागज जमा करने वाले लोग उसे स्थान पर खड़े होकर अपने कागज एवं पैसे जमा कर सकें। कुर्सी के नाम पर एक टूटी हुई बेंच रखी हुई है जिस पर बैठना किसी के लिए भी संभव नहीं है। कार्यालय चारों तरफ से एकदम से बंद है किसी भी आम आदमी को कार्यालय के अंदर बने हाल में बैठने की अनुमति नहीं है। इसके उत्तर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए बैठने की उत्तम व्यवस्था एसी पंखे कूलर सभी व्यवस्था है। आम आदमियों के लिए टॉयलेट जाने के लिए भी व्यवस्था कार्यालय परिसर के अंदर नहीं है। यदि वहां किसी को टॉयलेट जाना है तो उसको बाहर खेतों में टॉयलेट जाने को मजबूर होना पड़ेगा। कार्यालय के अंदर बने हुए टॉयलेट जनता को उपलब्ध नहीं है। पीने के पानी के नाम पर दो नल लगे हुए हैं, जिम शीतल पर लिखा है लेकिन शीतल पर की उपलब्धता नहीं है। कार्यालय प्रशासन एवं जिला प्रशासन को इस ओर उचित ध्यान देने की आवश्यकता है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को नहीं है इस परेशानी का आभास।