महाकुंभ की तैयारियों के क्रम में सहायक निदेशक गिरीश द्विवेदी ने सोमवार को जिले के सभी नगर निकायों में स्वच्छता अभियान की प्रगति का जायजा लिया। नगर पंचायत अमेठी में सहायक निदेशक के आने के एक घंटे पहले सोमवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय को अवशेष काम पूरा करके ठीक कराया गया।
सहायक निदेशक ने सभी अधिशासी अधिकारियों को महाकुंभ के मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। सहायक निदेशक ने रैनबसरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के मार्ग पर सभी नगर निकायों में शिविर लगाए जाएं और शिविर में अलाव के साथ गर्म पानी की भी व्यवस्था की जाय। कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए विश्राम गृहों की लोकेशन भेजने के निर्देश दिए।
नगर संवाद के अनुसार सहायक निदेशक ने देवीपाटन मंदिर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित शौचालय में काफी काम अवशेष था, सभी काम सोमवार को निरीक्षण के पहले पूरे कराए गए।
सहायक निदेशक ने शहरी क्षेत्र में बुनियादी नागरिक सुविधाओं की हकीकत की पड़ताल की। और महाकुंभ यात्रा मार्ग में स्वागत शिविर की व्यवस्था के साथ स्वच्छता अभियान की खामियां दूर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अमेठी, प्रयागराज के मार्ग में है यहां श्रद्धालुओं के लिए नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए। अधिशासी अधिकारी अभिनव यादव, डी पी एम सूर्य प्रताप सिंह, फूलचंद कसौंधन, आदित्य शुक्ल, विपुल तिवारी, दीपक सोनी, राहुल कुमार, शीबू,मनीष सिंह,मो आरिफ आदि मौजूद रहे।
Also read