सीडीओ की अध्यक्षता में हुई आकांक्षा समिति की बैठक

0
14

विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी की अध्यक्षता में आकांक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। समिति में निर्णय लिया गया कि बाल सुधार गृह में बच्चों की काउन्सिलिंग हेतु बाहर से सुयोग्य काउन्सलर बुलाया जाये। इस सम्बन्ध में अधीक्षक से बात कर तिथि निर्धारित कर ली जाये। समिति की सदस्या आलोकिता श्रीवास्तव ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा गरीब बच्चों को गरम कपड़े वितरित करने के लिए कुछ धन इकठ्ठा किया गया है। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि एक तिथि निर्धारित कर वितरण का कार्य किया जायेगा। समिति ने यह भी निर्णय लिया कि गणतंत्र पर महिला चिकित्सालय में बने पोषण पुनर्वास केंद्रों पर पोषण पोटली दी जाये तथा महिला महिला मरीजों को फल वितरित किये जाएं।कार्यकारिणी के चुनाव का कार्य आगामी बैठक में कराया जाये। समिति का खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में खुलवाया जाये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here