रामनगर बाराबंकी। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने आज बुधवार को लोधेश्वर महादेवा आकर फाल्गुनी महाशिवरात्रि मेले में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी तथा चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष कुमार त्रिपाठी को बेहतर सुरक्षा के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने मंदिर परिसर रैन बसेरा सहित तमाम स्थानों का अवलोकन कर थाना प्रभारी निरीक्षक रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी व चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष त्रिपाठी से कहा कि कुंभ मेला के चलते इस बार अन्य जनपदों से सुरक्षाकर्मी नहीं मिल पाएंगे इसलिए बड़ी ही जिम्मेदारी व मेहनत के साथ टीम के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर अंजाम देना होगा। मंदिर परिसर तथा आसपास के भवनों की दीवारों में लगे मधुमक्खियों के छत्तों को शीघ्र हटवाने को कहा ग्राम प्रधान महादेवा राजन तिवारी से भी मेले की सुरक्षा के लिए पांच दर्जन वॉलिंटियर लगाए जाने की जिम्मेदारी सौंपी। अपर पुलिस अधीक्षक ने शिव मंदिर में भगवान शिव का पूजन अर्चन व जलाभिषेक कर मानव कल्याण की कामना भी की।