एसिक्स ने भारत के टॉप मैन्स सिंगल्स प्लेयर सुमित नागल के साथ अपने एथलीट्स की टीम को बनाया सशक्त

0
579

लखनऊ: जाने-माने जापानी स्पोर्ट्स परफोर्मेन्स ब्राण्ड एसिक्स ने भारत के टॉप मैन्स सिंगल्स टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल के साथ साझेदारी की घोषणा की है। यह आधिकारिक घोषणा लखनऊ स्थित ऑफिशियल एसिक्स स्टोर में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान की गई, जो भारत की टॉप टेनिस प्रतिभा को बढ़ावा देने और उन्हें सशक्त बनाने की एसिक्स की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

वर्तमान में सुमित नागल के पास मैन्स सिंगल्स टेनिस में भारत के रैंक 1 का खिताब है। एसिक्स के साथ उनकी साझेदारी उनकी यात्रा में नया बेंचमार्क होगी, जो उनके परफोर्मेन्स को और भी बेहतर बनाएगी। अबसे प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के दौरान नागल एसिक्स के परिधानों और फुटवियर में नज़र आएंगे। उनका असाधारण कौशल, अटूट समर्पण और खेल के लिए गहन प्रतिबद्धता, एसिक्स के कोर मूल्यों के अनुरूप हैं, ऐसे में ब्राण्ड का उनसे जुड़ना स्वाभाविक है।

टेनिस प्रतिभा को बढ़ावा देने के प्रयास में सुमित नागल के साथ एसिक्स की साझेदारी ब्राण्ड का एक और उल्लेखनीय कदम है, जब टेनिस के अन्य दिग्गज जैसे रोहण बोपान्ना और करमन कौर थांडी पहले से ब्राण्ड के साथ जुड़े हुए हैं। ये तीनों असाधारण एथलीट्स, ताकत, क्षमता और समर्पण जैसे गुणों का प्रतीक हैं जो एसिक्स का पर्याय हैं।

इस घोषणा पर श्री रजत खुराना, मैनेजिंग डायरेक्टर, एसिक्स इंडिया एण्ड साउथ एशिया ने कहा, ‘‘सुमित नागल के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। टेनिस के प्रति सुमित का समर्पण और जुनून बेजोड़ है। हमें गर्व है कि हमें सुमित की इस यात्रा को सपोर्ट करने का अवसर मिला है और उम्मीद करते हैं कि वे इसी तरह सफलता की नई ऊँचाईयां छूते रहेंगे।’’

‘‘एसिक्स भारत में टेनिस प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारे एथलीट्स के रोस्टर में सुमित को शामिल करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। हमारा मानना है कि सुमित भारत के महत्वाकांक्षी टेनिस खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल हैं और आने वाले सालों में हम उनकी उपलब्धियों को देखने के लिए उत्सुक हैं।’ उन्होंने कहा।

इस साझेदारी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सुमित नागल ने कहा, ‘‘एसिक्स के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है, एक ब्राण्ड जो मेरी तरह खेल के प्रति जुनून और उत्साह रखता है। ब्राण्ड के साथ इस यात्रा की शुरूआत टेनिस की दुनिया में नई ऊँचाईयों तक पहुंचने के हमारे एक समान लक्ष्यों को दर्शाती हैं मुझे विश्वास है कि यह साझेदारी मुझे टेनिस कोर्ट में अपनी पूर्ण क्षमता का प्रदर्शन करने में मदद करेगी।’

इस अवसर पर एसिक्स ने लखनऊ स्थित अपने स्टोर में एक मीडिया कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां प्रशंसकों, मीडियागणों एवं खेल प्रशंसकों को सुमित नागल, रोहण बोपान्ना और करमन कौर थांडी से मिलने का मौका मिला।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here