एशियन पेंट्स ने भारत में अपनी तरह की पहली ऑन-बॉक्‍स एडवर्टाइजिंग लॉन्‍च करने के लिये अमेज़न ऐड्स के साथ साझेदारी की

0
781

 

लखनऊ : एशियन पेंट्स, पेंट और डेकोर के क्षेत्र में भारत की अग्रणी कंपनी, ने पार्सल की पैकेजिंग को नयापन देने और डिलीवरी के बाद ग्राहकों का अनुभव बेहतर बनाने के लिये अमेज़न ऐड्स के साथ साझेदारी की है। इस अभिनव ऑन-बॉक्‍स एडवर्टाइजिंग कैम्‍पेन में अमेज़न के डिलीवरी बॉक्‍सेस के रूप को अनोखी ब्राण्‍डेड पैकेजिंग से बदल दिया जाता है और ग्राहकों से जुड़ने के लिये उसे एक्‍सपेरिएंशल बनाया जाता है। एशियन पेंट्स भारत में उन चुनिंदा एडवर्टाइजर्स में से एक है, जिन्‍होंने ब्राण्‍ड के लिये यह अभिनव गठबंधन किया है।

पैकेजिंग में एशियन पेंट्स के एक्‍सटीरियर पेंट अल्टिमा प्रोटेक की ब्रांडिंग होगी, जिसमें ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर रणबीर कपूर होंगे। दस साल की टॉपकोट वारंटी के साथ, यह सुपीरियर एक्‍सटीरियर पेंट दीवारों को मुश्किल हालात में सुरक्षा देता है और दीवारों को चमकदार रखने का वादा करता है। इस उत्‍पाद के प्रस्‍ताव के अनुसार, बॉक्‍स भी भीतर के कंटेन्‍ट्स की सुरक्षा के लिये डिजाइन किया जाता है और उसके तीनों साइड पर धूप, धूल और बारिश के मुश्किल वाले एलीमेंट्स दिखेंगे। चौथी साइड पर एक घर का कलरलेस स्‍केच है, जो ग्राहकों के साथ ब्राण्‍ड के तुरंत जुड़ाव को बढ़ावा देता है।

डू इट योरसेल्‍फ के एक मनोरंजक अनुभव में, ग्राहक अपनी रचनात्‍मकता दिखाते हुए उसमें रंग भर सकते हैं। लोग चटकीले रंगों का इस्‍तेमाल करते हुए ‘घर’ के इन चित्रों में अपनी अनोखी शख्सियत मिला सकते हैं और खूबसूरत नजारे बना सकते हैं। इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन भाग लेने के लिये ग्राहक अपने चित्रों को अपने सोशल मीडिया पेज पर हैशटैग्‍स के साथ साझा कर सकते हैं। सभी एंट्रीज के बीच, एक भाग्‍यशाली विजेता को होम एक्‍सटीरियर मेकओवर और दूसरी मुफ्त चीजें मिलेंगी और शुरूआती विजेताओं को अमेज़न के वाउचर्स मिलेंगे।

इस मौके पर अपनी बात रखते हुए, एशियन पेंट्स के एमडी और सीईओ अमित सिंगले ने कहा, “मुझे हमारे प्रमुख उत्‍पाद एशियन पेंट्स अल्टिमा प्रोटेक के लिये अमेज़न के साथ साझेदारी में हमारे अग्रणी मार्केटिंग कैम्‍पेन की घोषणा करके खुशी हो रही है। उपभोक्‍ताओं के लिये दिलचस्‍प और सुखद अनुभव के तौर पर हमने अभिनव बॉक्‍सेस बनाये हैं, जो उनके घरों के लिये कुछ बड़ा जीतने का मौका देते हैं। हम अपने ग्राहकों के लिये रोमांचित हैं, क्‍योंकि इससे उन्‍हें न सिर्फ कुछ आकर्षक मिल रहा है, बल्कि एक अभिनव तरीके से उनके साथ हमारा रिश्‍ता भी मजबूत हो रहा है।”

यह कैम्‍पेन दिल्‍ली, लखनऊ और कोलकाता में लाइव हो चुका है। अमेज़न पर ऑर्डर करने वाले चुनिंदा लोगों को तय शहरों में यह बॉक्‍सेस मिलेंगे।

एशियन पेंट्स लिमिटेड के विषय में

1942 में अपनी स्‍थापना के बाद से एशियन पेंट्स ने भारत की अग्रणी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी पेंट कंपनी बनने के लिये एक लंबा सफर तय किया है। कंपनी का टर्नओवर 29,101.28 करोड़ रुपये (291 बिलियन रूपये) है। एशियन पेंट्स 15 देशों में परिचालन करती है और पेंट बनाने के लिये दुनिया में उसकी 27 सुविधाएं हैं। कंपनी 60 से ज्‍यादा देशों में उपभोक्‍ताओं को सेवा प्रदान कर रही है। एशियन पेंट्स हमेशा से पेंट उद्योग की अगुआ रही है, जिसने भारत में नई अवधारणाओं का नवाचार किया है, जैसे कलर आइडियाज, सेफ पेंटिंग सर्विसेज, कलर नेक्‍स्‍ट और एशियन पेंट्स ब्‍यूटीफुल होम्‍स स्‍टोर्स। एशियन पेंट्स भीतरी और बाहरी दीवारों के लिये सजावटी और औद्योगिक उपयोग हेतु पेंट्स की एक व्‍यापक श्रृंखला का उत्‍पादन करती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में वाटरप्रूफिंग के लिये स्‍मार्टकेयर रेंज, वूड फिनिशेस के लिये वूडटेक प्रोडक्‍ट्स और सभी सतहों के लिये अड्हेसिव्‍स रेंज भी शामिल हैं। कंपनी “होम इम्‍प्रूवमेंट और डेकोर सेगमेंट” में भी मौजूद है और बाथ तथा किचन प्रोडक्‍ट्स की पेशकश करती है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में लाइटिंग्‍स, फर्निशिंग्‍स और फर्नीचर को भी पेश किया है और पेंटिंग तथा इंटीरियर डिजाइन सेवाओं की एक सुरक्षित और निगरानी की गई श्रृंखला की पेशकश करती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here