पेंट और डेकोर ब्रांड ने एपेक्स डस्टप्रूफ के लिये लॉन्च किया नया क्रिएटिव कैम्पेन, यह प्रोडक्ट आपके घर की दीवारों पर धूल जमने से रोकने वाला सबसे उचित एक्सटीरियर इमल्शन है
नई दिल्ली। किसी घर की बाहरी दीवारें अक्सर गर्मी, धूल और सख्त मौसम के थपेड़े झेलती हैं, ऐसे में दीवारों के पेंट फीके पड़ जाते हैं या उड़ जाते हैं और उनकी खूबसूरती खत्म हो जाती है। एशियन पेंट्स एपेक्स डस्टप्रूफ में किसी घर की बाहरी दीवारों की खूबसूरती को होने वाले नुकसान या क्षति से बचाने के लिये सारी चीजें हैं। पेंट और डेकोर के दिग्गज ब्रांड के इस नए कैम्पेन में समझदारी के साथ घर की इस मुश्किल को सुलझाया गया है। इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि कैसे एशियन पेंट्स एपेक्स डस्टप्रूफ इमल्शन किसी भी धूलभरी आंधी से लड़ने और घर की दीवारों को मौसम की सख्त मार से बचाने के लिए एकदम उचित पेंट सॉल्यूशन है। इसे लगाने से घरों को खराब मौसम की स्थितियों से सुरक्षा मिलेगी, और इसे सालों तक नया और बेदाग बनाए रखेगी।
इस टीवी विज्ञापन में एक कपल की शादी की रस्म में उस समय अचानक ही धूलभरी आंधी आती दिखाई देती है जब दुल्हन की एंट्री होती है और फिर कैसे एपेक्स डस्टप्रूफ सबकुछ संभाल लेता है। यह बेहतरीन प्रोडक्ट दीवारों पर धूल को जमने नहीं देता और अपने डस्ट पिक-अप रेजिस्टेंस (डीपीयूआर) की मदद से पेंट को लंबे समय तक बनाए रखता है। एशियन पेंट्स ने हास्य के तड़के के साथ विज्ञापन में प्रोडक्ट की इसी खास बात पर रोशनी डाली है, जो इसे वास्तविक और प्रासंगिक बनाती है। यह वॉटर-बेस्ड एक्सटीरियर वॉल फिनिश 5 साल की परफॉर्मेंस गारंटी भी देता है।
इस नए टीवी विज्ञापन के बारे में, अमित सिंगले, एमडी और सीईओ, एशियन पेंट्स लिमिटेड का कहना है,“”र किसी की यही कोशिश रहती है कि उनके घरों की खूबसूरती सारी उम्र बनी रहे। हालांकि, धूल के जमने से घर की बाहरी दीवारें खराब होने लगती है, और उनके रंग फीके पड़ जाते हैं। एशियन पेंट्स एपेक्स डस्टप्रूफ की मदद से ग्राहक अपने घरों की बाहरी दीवारों की खूबसूरती को लंबे समय तक बरकरार रखते हुए, उन्हें धूल के प्रभाव से बचा सकते हैं। इस फिल्म के माध्यम से, एपेक्स डस्टप्रूफ से जुड़ी खासियत को बड़े ही मजाकिया अंदाज में पेश किया गया है।”
श्री सुरेश नायक, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, ओगिल्वी मुंबई का कहना है, “इस फिल्म में बड़े ही हास्यास्पद अंदाज में धूल पर व्यंग्य किया गया है। इसकी कहानी शादी की पृष्ठभूमि पर आधारित है जहां दूल्हे के साथ-साथ सारी चीजें धूल से सनी नजर आती हैं। और फिर दिखता है एशियन पेंट्स के एपेक्स डस्ट प्रूफ का कमाल, जिसकी वजह से इस पेंट से रंगे हुये घर पर बिल्कुल भी धूल नहीं जमती और शादी खुशी-खुशी हो जाती है।”
एशियन पेंट्स एपेक्स डस्टप्रूफ इमल्शन के लिए नए टीवी विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है: