एशियाई गेम्स में कांस्य पदक विजेता एबाद अली का रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

0
250

अवधनामा संवाददाता

गोसाईंगंज- अयोध्या। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चीन में अयोध्या का लाल दून एक्सप्रेस से पहुंचने पर 19वें एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर नौकायन में कांस्य पदक जीतने वाले अयोध्या जनपद गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के ऊंचे गांव निवासी एबाद अली का सोमवार को गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर 2 बजे दून एक्सप्रेस से पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत में विभिन्न सामाजिक धार्मिक नेताओं और समाजसेवियों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं एबाद का कहना है कि अब ओलंपिक की तैयारी करेंगे। इसमें भी देश का नाम रोशन करना है।
बताते चलें कि चीन में अयोध्या के लाल एबाद अली ने कमाल कर दिया है। एशियाई खेलों के दौरान एबाद अली ने पुरुष नौकायन प्रतियोगिता में कांस्य पदक किया व गोवा में स्वर्ण पदक हासिल कर नाम रोशन किया। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में एबाद अली ने 26 सितंबर को जियांग शान सेलिंग सेंटर में पुरुषों की आरएसएक्स क्लास फाइनल रेस में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया था। वह भारतीय सेना के इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर्स विंग में हवलदार पर थे। उनके भाई ने बताया कि हवलदार पद से अब नायक सूबेदार के पद पर प्रमोशन हो गया। 29 वर्षीय एबाद अली वर्तमान में भोपाल में तैनात हैं। उन्होंने विंडसर्फिंग स्पर्धा के लिए 2015 से कड़ा प्रशिक्षण लेफ्टिनेंट आशुतोष त्रिपाठी के संरक्षण में शुरू किया और लगातार प्रगति करते गए। उनके छोटे भाई रियासत अली ने बताया कि एबाद की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। इस मौके पर फजलुर रहमान रियासत अली अंजनी सिंह, हाजी नन्कू भाई फल, सुनील सिंह भाजपा नेता पंकज सिंह बसपा नेता दिलीप कुमार विमल, अतीक अहमद, ताहिर, मीडिया प्रभारी दिनेश जायसवाल सहित सैकड़ो लोगों ने गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर एबाद अली का माला पहनकर भव्य स्वागत किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here