Asia Cup 2018: भारत बनाम पाकिस्तान, सबसे बड़ी टक्कर, अब तक का सफ़र

0
248


क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलो को सबसे ज़्यादा दिलचस्प और रोमांचक माना जाता है.  भारतीय टीम आज एशिया कप 2018 का आज अपना पहला मुक़ाबला हाँग काँग से खेलेगी. लेकिन क्रिकेट के प्रेमी तो प्रतीक्षा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुक़ाबले का कर रहे हैं. जो दुबई के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत-पाकिस्तान मुक़ाबला  इससे पहले एक वर्ष पूर्व  2017 चैंपियन्स ट्रॉफी के फ़ाइनल मे हुआ था. जिसमे पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी थी.

भारत पाकिस्तान के दरमियान अब तक 129 अंतर्राष्ट्रीय एक दिवासीय मुक़ाबले हो चुके हैं. जिसमे मे से भारत ने 52 और पाकिस्तान ने 73 मे जीत हासिल की है जबकि 4 मैच बेनतीजा रहे हैं. वहीं एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास पर नज़र डाले तो दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मुक़ाबले खेले गए हैं. और दोनों ही टीमे बराबरी के पायदान हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि संयुक्त राज्य अमीरात मे खेले गए 26 मैचों में भारत को 19 में हार का सामना करना पड़ा है.

लेकिन एशिया कप में भारत की प्रदर्शन बेहद सरहनीय है. भारत अब तक छह बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुका हैं जबकि पाकिस्तान महज़ दो बार ही एशिया कप का विजेता बना है.

दोनों टीमों के दरमियान होने वाले आखिरी मुक़ाबले में भले ही पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी थी लेकिन इस आधार पर ये कहना कि पाकिस्तान भारत को शिकस्त देने मे कामयाब होगा, जल्दी का फैसला होगा.

India Likely Eleven

Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, KL Rahul, Manish Pandey, MS Dhoni, Kedar Jadhav, Hardik Pandya, Bhuvneshwar Kumar, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Yuzvendra Chahal.

India reserves: Ambati Rayudu, Dinesh Karthik, Axar Patel, Shardul Thakur, Khaleel Ahmed.

Pakistan Likely Eleven

Imam-ul-Haq, Fakhar Zaman, Babar Azam, Asif Ali, Shoaib Malik, Sarfraz Ahmed, Shadab Khan, Hasan Ali, Mohammad Amir, Junaid Khan, Usman Khan.

Pakistan reserves: Faheem Ashraf, Haris Sohail, Mohammad Nawaz, Shaheen Afridi, Shan Masood.

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here