पॉच तीर्थो उन्नीस कुओ का ए एस आई की टीम ने किया सर्वेक्षण

0
28

संभल अवधनामा संभल मे 68 तीर्थो व 19 घर्म कूप पौराणिक दुष्टि से महत्वपूर्ण है जिनका अपना अलग इतिहास है  संभल मे बीते दिन वर्षो से बन्द मंदिर को पुलिस द्वारा खोला गया तो वहॉ हिन्दू समाज के लोगो ने पूजा अर्चना शुरू की  शहर के मुहल्ला खग्गू सराय मे स्थित मंदिर मुस्लिम आबादी के बीच में है  जिसमें वर्षो से पूजा अर्चना नहीं की गई थी  मंदिर के पास ही एक कुआ है जिसको पाट दिया गया था पुलिस प्रशासन ने इसको दोबार से खुदवाया है  मंदिर के आसपास अवैध कब्जो को भी हटवाया गया है आज संभल मे ASI  की  चार सदस्यों की टीम ने सर्वे किया इस संबंध में जिलाधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र पेसिया ने बताया कि  संभल मे 5 तीर्थो  और 19 कुओ का सर्वे किया गया सर्वे टीम की ने लगभग आठ दस घंटे सर्वे की कार्यवाही की जिलाधिकारी ने बताया कि जो  प्राचीन मंदिर खुला है उसका भी सर्वेक्षण किया गया है  ए एस आई की टीम अपनी रिपोर्ट हमे सौपगी बताया गया है कि कुल 24 क्षेत्रो  का सर्वेक्षण किया गया है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here