अक्टूबर से शुरू हुए ज्वेलरी फेस्टिवल सेल में ग्राहकों को हर ₹50 हजार रुपये की खरीदारी पर मिला था एक लकी ड्रा कूपन
लखनऊ: उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा विभिन्न शहरों में स्थित अपने प्रतिष्ठानों पर आयोजित लकी ड्रा के विजेताओं को शानदार बलेनो कार की चाभी सौंपी गई। 1 अक्टूबर से शुरू हुए ज्वेलरी फेस्टिवल सेल के दौरान प्रदेश के विभिन्न शहरों के इन भाग्यशाली विजेताओं ने खरीददारी कर लकी ड्रा कूपन्स प्राप्त किये थे। ज्वेलरी फेस्टिवल के दैरान प्रत्येक 50 हजार रुपये की खरीददारी पर एक लकी ड्रॉ कूपन दिया गया था।
इस अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के संरक्षक बालकृष्ण सराफ, डायरेक्टर्स अतुल सराफ, अनूप सराफ, वैभव सराफ और सौमित्र सराफ ने इस ग्रैंड ज्वेलरी सेल में खरीददारी करने वाले सभी ग्राहकों का इसे सफल आयोजन बनाने के लिए आभार प्रकट किया।
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के संरक्षक बालकृष्ण सराफ ने बताया, “पिछले 82 वर्षों से हम अपने सम्मानित ग्राहकों की सेवा करते आ रहे हैं। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स वर्ष 1940 में स्थापित हरि प्रसाद गोपी कृष्णा सराफ ग्रुप का आधुनिक रूप है। उत्तर प्रदेश और उसके आसपास नए जमाने के ग्राहकों की मांगों को पूरा करने के लिए समय के साथ हमने अपनी मौलिकता और मूल्यों को बरकरार रखते हुए बदलाव को अपनाया है। लकी ड्रा में कार जीतने वाले हमारे सभी सम्मानित ग्राहकों और विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं। समय-समय पर इस तरह के आयोजन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा होते रहते हैं और हमें अपने ग्राहकों का सहयोग मिलता रहता है।
अतुल सराफ ने कहा, “हम लकी ड्रा के विजेताओं को उनकी कार सौंपते हुए बेहद उत्साहित हैं और लकी ड्रा के विजेताओं गोरखपुर के पार्क रोड स्टोर से खरीदारी करने वाले पुनीत कुमार राय व घण्टाघर स्टोर से खरीददारी करने वाले अनीस मोहम्मद, पडरौना स्टोर से खरीददारी करने वाले सुवोध तिवारी, बस्ती स्टोर से खरीददारी करने वाले देवेश कुमार श्रीवास्तव, आजमगढ़ स्टोर से खरीददारी करने वाले मऊ जिले के घोसी कस्बे के निवासी हिमांशु, देवरिया स्टोर से खरीददारी करने वाली आकांक्षा श्रीवास्तव और बलिया स्टोर से खरीदारी करबे वाली अभिलाषा पांडेय को आज बलेनो कार की प्राप्ति पर शुभकामना देते हैं। इस ज्वेलरी फेस्टिवल सेल का आयोजन हमने अपने प्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित हमारे स्टोर्स के ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन को उत्साहजनक और रोमांचक बनाने के लिए किया गया था। जैसी आशा थी उसके अनुरूप इसमें ग्राहकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया। हम आगे भी ऐसे ही आयोजन करते रहेंगे और हमें विश्वास है कि हमारे सम्मानित ग्राहक आगे भी हमें इसी तरह का सहयोग और समर्थन देते रहेंगे।”
इस अवसर पर बोलते हुए ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के अनूप सराफ ने कहा, “ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की सफलता में हमारे हर ग्राहक का अमूल्य योगदान है। हमारे सम्मानित ग्राहकों की वजह से ही ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स आज ज्वेलरी की दुनिया मे एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन चुका है। हमारे लिए हमारे ग्राहक ही सर्वोपरि हैं और यही सदैव से ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का मूलमंत्र रहा है। हम लकी ड्रा विजेता को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी हमारे ग्राहकों का यही स्नेह और समर्थन मिलता रहेगा। “
ज्वेलरी फेस्टिवल और लकी ड्रा सेल की सफलता पर वैभव सराफ ने कहा, “हमारे ग्राहकों की बदौलत ही ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स आज ज्वेलरी के बिजनेस में क्षितिज पर पहुंचा है और हमारे इस सफर में हर एक ग्राहक का बहुमूल्य योगदान है। ग्राहक सर्वोपरि ही ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का मूलमंत्र है। लकी ड्रा विजेताओं को हम हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।”
इस अवसर पर सौमित्र सराफ ने कहा,”ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का लक्ष्य हमेशा ईमानदारी और पारदर्शिता के माध्यम से अपने ग्राहकों का विश्वास अर्जित करना रहा है। यही कारण है कि ग्राहकों ने हमारे काम को सराहा है और उनकी बदौलत ही ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स निरंतर सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा है। लकी ड्रा हमारे ग्राहकों के प्रति आभार प्रकट करने का माध्यम है, जिन्हें हम समय समय पर आयोजित करते रहते हैं।”
इस अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एण्ड ज्वेल्स देवरिया से संजय केडिया, बलिया से राहुल सर्राफ व अमित जौहरी, बस्ती से मनीष अग्रवाल, आज़मगढ़ से अरुण रूंगटा, पडरौना से अभिषेक खेतान व उमंग खेतान की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
Also read