Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने लकी ड्रा के 7 विजेताओं को सौंपी...

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने लकी ड्रा के 7 विजेताओं को सौंपी शानदार बलेनो कार

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ l उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा विभिन्न शहरों में स्थित अपने प्रतिष्ठानों पर आयोजित लकी ड्रा के विजेताओं को शानदार बलेनो कार की चाभी सौंपी गई।
इस अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के संरक्षक बालकृष्ण सराफ, डायरेक्टर्स अतुल सराफ, अनूप सराफ, वैभव सराफ और सौमित्र सराफ ने इस ग्रैंड ज्वेलरी सेल में खरीदारी करने वाले सभी ग्राहकों का इसे सफल आयोजन बनाने के लिए आभार प्रकट किया।
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के संरक्षक बालकृष्ण सराफ अतुल सराफ ने कहा, “हम लकी ड्रा के विजेताओं को उनकी कार सौंपते हुए बेहद उत्साहित हैं और लकी ड्रा के विजेताओं गोरखपुर के पार्क रोड स्टोर से खरीदारी करने वाले पुनीत कुमार राय व घंटाघर स्टोर से खरीदारी करने वाले अनीस मोहम्मद, पडरौना स्टोर से खरीदारी करने वाले सुबोध तिवारी, बस्ती स्टोर से खरीदारी करने वाले देवेश कुमार श्रीवास्तव, आजमगढ़ स्टोर से खरीदारी करने वाले मऊ जिले के घोसी कस्बे के निवासी हिमांशु, देवरिया स्टोर से खरीदारी करने वाली आकांक्षा श्रीवास्तव और बलिया स्टोर से खरीदारी करने वाली  अभिलाषा पांडेय को आज बलेनो कार की प्राप्ति पर शुभकामना देते हैं। इस ज्वेलरी फेस्टिवल सेल का आयोजन हमने अपने प्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित हमारे स्टोर्स के ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन को उत्साहजनक और रोमांचक बनाने के लिए किया गया था। इस अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एण्ड ज्वेल्स देवरिया से संजय केडिया, बलिया से राहुल सर्राफ व अमित जौहरी, बस्ती से  मनीष अग्रवाल, आज़मगढ़ से अरुण रूंगटा, पडरौना से अभिषेक खेतान व उमंग खेतान की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular