आशीष यादव 20 जनवरी को कम्पटीशन में भाग लेने के लिए थाईलैंड जाएंगे
इटावा। नगर के फ्रेंड्स कालोनी निवासी आशीष कुमार यादव ने ग्लोबल मॉडल इंडिया कम्पटीशन में प्रतिनिधित्व करते हुए जीएमआई मिस्टर इंडिया 2024 का खिताब जीतकर न सिर्फ जनपद बल्कि पूरे भारत देश का नाम रोशन किया।
शहर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मिस्टर इंडिया आशीष यादव ने कहा राष्ट्रीय स्तर के कम्पटीशन में हमने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वो विजय प्राप्त की है वह मेरे परिवार, इटावा सहित पूरे देश के लिए गर्व की बात है। 20 जनवरी 2025 को भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए थाईलैंड जाएंगे और वहां कम्पटीशन में प्रतिभाग करेंगे। यह मेरे बचपन का सपना था जब भी राष्ट्रगान बजता था तो एक आंसू जरूर निकलता था और हम सोचते थे कि कब हम तिरंगा लेकर विदेश जाएंगे,अब मेरा वह सपना पूरा होने जा रहा है।थाईलैंड में मेरे कैरियर की शुरुआत इसके बाद 22 और देश हैं जहां हमे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मेरी इस कामयबी के पीछे मेरे माता पिता का बहुत बड़ा योगदान है,उन्होंने मेरी ऐसी परवरिश की कि हमे आज अवसर प्राप्त हुआ।उन्होंने कहा जो लोग चाहते हैं कि वह भी इस कम्पटीशन में भारत का नाम रोशन करें तो वह मेहनत करें कामयाबी जरूर मिलेगी।इससे पूर्व मिस्टर इंडिया विजेता आशीष कुमार यादव का रेलवे स्टेशन पर परिजनों,मित्रों द्वारा उनका इटावा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
Also read