अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर। उप चुनाव के मतगणना का कार्य हुआ खत्म।अशिंका नें 57 मतों विजय प्राप्त की। पांच राउंड की गिनती के बाद अंशिका ने सफलता प्राप्त की। इस प्रकार अशिंका दुबारा प्रधान पद पर आसीन होगीं। ब्लाक परिसर के बाहर उन के जीत की खुशी की खबर सुनकर समर्थक झूम उठे।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी दोनों दलबल के साथ मौके पर मौजूद।