गेहूँ के डंठल में लगी आग से गेहूँ की खड़ी फसल राख

0
51
Ashes standing on wheat crop from fire in wheat stalk
अवधनामा संवाददाता

खेसरहाँ सिद्धार्थनगर। (Kesaraha Siddharthnagar) क्षेत्र के ग्राम बेलवा लगुनही पेट्रोल पंप के पश्चिम खड़े गेहूँ के डंठल मे लगी आग जिससे भारी क्षति हो सकती थी, लेकिन ग्रामवासियों के अथक परिश्रम और समय से दमकल के पहुँच जाने के कारण लगी आग पर काबू पा लिया गया। बीच मे खड़ा लगभग दस बीघे गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई। रुक – रुककर आग की लपटें उठ जा रही थी लेकिन ग्रामवासी बहुत है सजग थे और तुरंत उसको बुझाने के लिए लग जा रहे थे और आग पर नियंत्रण कर ले रहे थे। अगर सजगता न रही होती तो चकरोड के उस पार गेहूँ की फसल खड़ी थी अगर एक चिंगारी भी पहुचती तो काफी जानमाल का नुकसान हो सकता था। बेलवा- लगुनही लेखपाल ओमप्रकाश के अनुसार जिन लोगों की खड़ी फसल जली है  उनका नाम इस प्रकार है। गजेन्द्र नाथ मिश्र पुत्र श्री रामपियारे, रामभिलास मिश्र पुत्र श्री हीरा प्रसाद, सरवर अली पुत्र सत्तार, जनार्दन पाण्डेय पुत्र रामप्रसाद पाण्डेय और सिद्धनाथ पाण्डेय पुत्र राम प्रसाद पाण्डेय आदि की गेहूँ की खाड़ी फसल जाली है। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here