अवधनामा संवाददाता
टीबी रोगी के परिवार एवं पास पड़ोस वाले कराए अपनी जांच : आशुतोष
कसया, कुशीनगर। टीबी यूनिट कसया के अंर्तगत आयुष्मान आरोग्य मन्दिर मधवापुर में एमोटीसी डॉ मुकेश यादव की अध्यक्षता में सामुदायिक बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए एमोटीसी डॉ यादव ने कहा कि आशा बहुओं को सम्भावित रोगियों की जांच (पीटीईआर) को बढ़ाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे। टीबी रोग का उपचार पूर्ण रूप से सम्भव है। रोगी को कोर्स भर दवा पूर्ण करनी चाहिए। दवा बीच मे छोड़ना घातक हो सकता है। बिना चिकित्सक की सलाह के दवा बंद न करे। वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा कि टीबी रोगी के सम्पर्क में रहने वाले एवं उनके पास पड़ोस में रहने वाले सभी व्यक्तियों को अपने बलगम की जांच अवश्य करा लेनी चाहिए। टीबी रोग के लक्षणों एवं उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि सारी व्यवस्था निःशुल्क है। सीएचओ मोनिका ने कहा कि टीबी रोग के लक्षण दिखने पर शीघ्र ही स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करें। उन्होनें कहा कि लक्षणों वाले व्यक्तियों के सही समय पर जांच एवं उपचार होने पर वह व्यक्ति तथा उसका परिवार सुरक्षित हो जाता है,नही तो वह व्यक्ति एक वर्ष 10 से 15 व्यक्तियों को टीबी रोगी बना देता है। इस दौरान सैंपल ट्रांसपोर्टर धनश्याम प्रसाद, आशा शशि पटेल, विनीता देवी, चिन्ता, उर्मिला, अमरावती, संदीप शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।