अवधनामा संवाददाता’
आजमगढ़। जिले में एक से 31 अक्टूबर संचारी रोग अभियान के साथ दस्तक अभियान में संचारी रोगों से बचाव के लिए सात से 21 अक्टूबर तक घर-घर दस्तक अभियान चलाया गयाद्य मच्छरों, गंदगी व अन्य माध्यमों से फैलने वाली संक्रामक बीमारियों को मात देने के लिये घर-घर आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दस्तक दी गयीद्य अभियान में लोगों को स्वच्छता, पोषणयुक्त भोजन, शुद्ध पेयजल आदि की महत्ता के प्रति जागरूक किया गयाद्य यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आईएन तिवारी काद्य जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान में गांव में तैनात आशा कार्यकर्ता व आशा संगिनी द्वारा कुल 582842 घरों में घर-घर जाकर संचारी रोगों से ग्रसित मरीजों की जानकारी जुटाई गयी एवं इनके द्वारा 6814 मातृ बैठक की गयीद्य इस अभियान के दौरान कुल 228 बुखार से ग्रसित व्यक्ति पाये गएद्य साथ ही 164 की मलेरिया जांच की गयी,जिसमें कोई पॉज़िटिव नहीं मिलाद्य 171 व्यक्ति ख़ासी जुकाम के पाये गयेद्य कोविड की सभी की जांच की गयी कोई पॉज़िटिव नहीं मिलाद्य भ्रमण के दौरान 151 कुपोषित बच्चे पाये गयेद्य अभियान में आशा ने लोगों को संचारी रोग से बचाव के उपाय बताये इसके साथ ही चिन्हित मरीजों को घर पर ही दवा उपलब्ध कराने के साथ ही गंभीर अवस्था वाले मरीज की सीएचसी में जांच व उपचार करायेद्य आशा संगिनी व आशा ने संचारी रोग अभियान को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई है।
डीएमओ शेषधर द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लार्वा दवा के छिड़काव के साथ अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात आशा व आशा संगिनी ने गांव में घर-घर जाकर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी। संचारी रोग मलेरिया,फाइलेरिया, डेंगू,चिकनगुनिया,दिमागी बुखार के मरीजों की सूची भी तैयार कर संचारी रोग ग्रस्त मरीज मिलने पर आशा कार्यकर्ता ने घर पर ही दवा उपलब्ध कराई।