अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। आशा बहू स्वास्थ्य समिति के बैनर तले आशा कार्यकत्रियों ने सोमवार को अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। उसके बाद सभी सीएमओ कार्यालय पहुंच मांगों का ज्ञापन सीएमओ को सौंपा। समय से भुगतान न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।
संगठन की जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को करीब 200 आशा कार्यकर्ता शहर के गांधी भवन सभागार में एकत्र हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीएचसी बड़ागांव, देवा, रामनगर, जाटाबरौली व फतेहपुर में पीएम एमवीवाई का आशा संगिनियों का भुगतान अप्रैल 2020 से नहीं किया गया। 24 माह का 500 रुपये आशा व संगिनी का राज्य बजट से किये जाने वाले भुगतान 12 हजार अभी तक बकाया है। आशा जेएसवाई आशा अदेय इम्प्रदेशमनी, मोबालाइजेशन, कोविड वैक्सीनेशन व प्रोत्साहन राशि, नसबंदी आदि का पैसा बाकी है। कुष्ठरोग, टीबी व कोविड सर्वे का भुगतान अभी तक नहीं हो सका है। भर्ती हुई नई आशाओं का प्रशिक्षण नहीं हुआ जिसे कराया जाए। आशा संगिनी को मोबाइल रिचार्ज का भुगतान किया जाए। 15 मई तक सभी देय का भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर अर्चना रावत, सीमा देवी, विनोद कुमारी, मीरा देवी, सावित्री, प्रमिला आदि मौजूद रही।
Also read