आसपा कार्यकर्ताओं ने नामांकन करने से रोकने पर किया हंगामा

0
73

Asa workers created a ruckus for stopping them from enrolling

अवधनामा संवाददाता

सत्ता पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप

प्रषासनिक अधिकारियों के मिले आष्वासन के बाद किया नामांकन

सहारनपुर (saharanpur)। ब्लाक बलियाखेडी मंे आज ब्लाक प्रमुख नामांकन प्रक्रिया के दौरान आजाद समाज पार्टी की उम्मीदवार पर नामांकन के दौरान हमला किए जाने की घटना के विरोध में आज कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने ब्लाॅक कार्यालय के बाहर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और जुलूस के साथ नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे और नामांकन करने से रोकने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों के बीच अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसबी सिंह ने गुस्साएं लोगों को शांत कर आश्वस्त किया कि किसी का भी नामांकन रोका नहीं जायेगा, इसके बाद ही उनका नामांकन कराया गया।

आज ब्लाॅक बलियाखेडी ब्लाॅक प्रमुख पद को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के दौरान आजाद समाज पार्टी की उम्मीदवार मीना उर्फ मीनाक्षी नामांकन करने पहुंची, तो आरोप है कि सत्ता पक्ष के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा बीच बचाव कराये जाने पर वह लोग वहां से निकल आये और उन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना से गुस्साएं कार्यकर्ताओं ने ब्लाॅक कार्यालय के बाहर जाम लगा दिया। वहां से जुलूस के साथ नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। जिसे बर्दाश्त नहींे किया जायेगां उसके बाद कार्यकर्ता दिल्ली रोड स्थित मण्डल कार्यालय पहुंचे और भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जिस प्रकार यह घिनौना कार्य किया जा रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और भाजपा सरकार ताकत के नशे में उनका नामांकन रद्द करा सकती है, लेकिन वह हमसे लड़कर हमें लड़ाने की हिम्मत नहीं रखती और भीम आर्मी इस पर पलटवार करेगी और यहां की राजनीति को बदलकर लोकतंत्र की रक्षा की जायेगी, क्योंकि भीम आर्मी लोकतंत्र की रक्षा करना जानती है और चुनाव आयोग को भी इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। इस बीच भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों से मिले और घटना को लेकर रोष जताया। इस दौरान भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव कमल सिंह वालिया के आश्वासन पर गुस्साएं कार्यकर्ता शांत हुए और सवा तीन बजे ब्लाॅक प्रमुख पद के उम्मीदवार मीना उर्फ मीनाक्षी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव कमल वालिया, आसपा के जिलाध्यक्ष कर्णवीर प्रधान, मण्डल प्रभारी राकेश मौर्य, राष्ट्रीय प्रमुख उपाध्यक्ष मंजीत नौटियाल, जिला प्रभारी प्रवीन गौतम, मीडिया प्रभारी टिंकू कपिल सहित आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here