मुकद्दस माह रमजान का चांद नजर आते ही सहरी के इंतजाम में जुट गए लोग

0
62
तरावीह पढने के लिए मस्जिदों की साफ सफाई कर चमकाया कार्यालय संवाददाता महोबा
महोबा । मुकद्दस माह रमजान का चांद नजर आते ही शनिवार से मस्जिदों में तरावीह शुरू हो गई है। चांद देखने के लिए शाम से ही लोग मस्जिदों की छतों और ऊचांई पर खड़े होकर चांद देखने लगे। जैसे ही चांद दिखा चारों तरफ चांद दिखने का शोर गुल शुरू हो गया। लोगों में तरावीह पढने के प्रति विशेष उत्साह दिखाई दिया।
चांद नजर आते ही मुस्लिम बाहुल इलाकों में चहल पहल बढ गई। चांद देखने के बाद लोग सहरी के इंतजाम में जुट गए, जिससे किराना की दुकानों में खासी भीड़ जुट गई, किसी में पिंड खजूर, छुआरा, टोश, मेवा और ब्रेड दूध का इंतजाम किया। सहरी के समय जगाने के लिए कुछ लोगों को लगा दिया गया है। जिससे रोजेदार सहरी में समय से उठ कर रोजा रख सके।
मस्जिदों के मुतवल्लियों और नमाजियों ने मस्जिदों की साफ सफाई करके पहले ही चमका दिया, जिससे नमाजियों को किसी भी तरह की मस्जिदों में असुविधा न हो सके। मस्जिदों के आस पास भी पालिका प्रशासन ने अभियान चलाकर सफाई करानी शुरू कर दी है। छोटे छोटे बच्चे भी रोजा रखने के प्रति उत्साहित नजर आ रहे है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here