कार्यालय संवाददाता महोबा
महोबा । आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर होली पर्व के त्योहार के मद्देनजर आम जनमानस को शुद्ध एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य एवं पेय पदार्थो को उपलब्ध कराने को लेकर मंगलवार को जैतपुर बेलाताल बाजार से घी, पनीर, क्रीम, के एक एक चरखारी क्षेत्र से बेसन एवं पनीर का नमूना संग्रह किया। नगर पालिका क्षेत्र महोबा से खोया के 04, बेसन का 01 तथा पुरानी गल्ला मण्डी व अन्य क्षेत्र से सरसों तेल का एक नमूना संग्रह किया गया इस तरह कुल 11 नमूना संग्रहित किये गये।
खाद्या विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को 15 दुकानों का निरीक्षण कर कुल 11 नमूने संग्रहित किये गये। मौके पर उपभोग्ताओ को जाग्रत कर उन्हे शुद्ध गुणवत्ता पूर्ण सामान्य क्रय करने की जानकारी दी गयी, टीम का नेतृत्व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्रकान्त वाजपेयी ने किया तथा टीम में श्री अनिल कुमार मिश्र आरएल कुशवाहा, मनोज कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहें ।
Also read