अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया का दुखद निधन

0
123

छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया का रायपुर के सुयश अस्पताल में आज गुरुवार सुबह निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से जिला प्रशासन में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि निमेश बरैया पिछले 3-4 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और पीलिया के साथ-साथ लीवर में प्रॉब्लम और ब्रेन हेमरेज की समस्या गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।

राज्य पुलिस सेवा संघ के अध्यक्ष ओपी शर्मा ने बताया कि 2013 बैच के एडिशनल एसपी निमेश बरैया काफी मिलनसार और एक काबिल व्यक्ति थे। कुछ दिनों पहले बलरामपुर एडिशनल एसपी निमेश बरैया को पीलिया हुआ था। उनका इलाज जिले के ही एक अस्पताल में चल रहा था। लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद उन्हें रायपुर के सुयश अस्पताल में रेफर कर भर्ती कराया गया था। लेकिन डॉक्टर के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और आज सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया । इस मुश्किल घड़ी में राज्य पुलिस सेवा संघ परिवार के साथ है।

बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल ने उनके सामयिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि वे राज्य पुलिस सेवा के एक काबिल अफसर थे। इस दुःख की घड़ी में पूरा विभाग परिवार के साथ है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here