Thursday, May 22, 2025
spot_img
HomeBusinessआरजू ने ऑफलाईन रिटेल के लिए आरजू प्रो फाईनेंस के लॉन्च की...

आरजू ने ऑफलाईन रिटेल के लिए आरजू प्रो फाईनेंस के लॉन्च की घोषणा की।

 

नई दिल्ली.,कंज्यूमर ड्यूरेबल सामान बेचने वालों के व्यवसाय में वृद्धि करने और उन्हें प्रतियोगिता के काबिल बनाने और अपने व्यवसाय को नई ऊँचाईयों पर ले जाने में समर्थ बनाने के लिए भारत के सबसे तेजी से विकसित होते हुए बी2बी रिटेल टेक प्लेटफॉर्म, आरजू ने आज अपनी फिनटेक सेवा आरजू प्रो फाईनेंस के लॉन्च की घोषणा की। कंपनी की यह नई फिनटेक सेवा ऑफलाईन रिटेलर्स की दो मुख्य समस्याओं का समाधान पेश करती है, पहले तो यह इन-स्टोर सेल्स बढ़ाती है और दूसरी, यह शॉपर्स के लिए ऊँचे मूल्य वाले उत्पाद आसानी से खरीदना संभव बनाती है।
इस प्रगति के बारे में खुशनूद खान सीईओ आरजू ने कहा हम ऑफलाईन रिटेल के लिए एक अत्याधुनिक चेकआउट समाधान पेश करके बहुत उत्साहित हैं, जो ऑफलाईन स्टोर्स एक शक्तिशाली वित्तीय टूल उपलब्ध कराता है और उन्हें कंज्यूमर फाईनेंस देने एवं विभिन्न विधियों से भुगतान प्राप्त करने में समर्थ बनाता है रिटेलर्स को समर्थ बनाकर आरजू का प्रो फाईनेंस क्रेडिट क्षेत्र में नए शॉपर्स को भी सेवाएं देकर और उन्हें अपनी जीवनशैली को अपग्रेड करने के लिए बेहतर वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराके वित्तीय समावेशन लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
आरजू के डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण द्वारा ऊँचे मूल्य के कंज्यूमर गुड्स बेचने वाले रिटेलर्स के मार्ग में आने वाली बाधाएं दूर हो रही हैं। इसका अभिनव चेकआउट समाधान भुगतान, कंज्यूमर फाईनेंस और बैंकों के ऑफर एक ही जगह पेश करता है, जिसके द्वारा आरजू इन रिटेलर्स की समस्याओं को दूर कर उन्हें अपने व्यवसाय का विस्तार करने में समर्थ बना रहा है।
आरजू प्रो फाईनेंस ऊँचे मूल्य वाले रिटेल सेक्टर को कंज्यूमर ड्यूरेबल की फाईनेंसिंग, भुगतान आदि का विस्तार करने में समर्थ बनाता है। यह चेकआउट समाधान भुगतान के विस्तृत विकल्पों, जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि से भुगतान संभव बनाता है, तथा रिटेल शॉपर्स एवं एनटीसी शॉपर्स को तुरंत कंज्यूमर फाईनेंस प्रदान करता है।
आरजू ने बैंकों के कंज्यूमर ऑफर ऑफलाईन रिटेल में पेश करने के लिए कई अग्रणी बैंकों के साथ साझेदारी की है, और ये ऑफर इसके चेकआउट समाधान, प्रो फाईनेंस में शामिल किए गए हैं, जहाँ ऑफलाईन ग्राहकों को भी सर्वोच्च बैंकों के एक्सक्लुसिव बैंक ऑफर मिल सकेंगे आरजू का प्रो फाईनेंस एक सब्सक्रिप्शन पर आधारित सेवा है, जिसमें रिटेलर्स वार्षिक प्लान चुन सकते हैं। आरजू प्रो फाईनेंस का सब्सक्रिप्शन गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर द्वारा आरजू पर तुरंत उपलब्ध है, इसलिए यह सभी को बहुत आसानी से उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular