सीएम मान के साथ 400 मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ
अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अमृतसर पहुंचकर वर्चुअली 400 मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ किया। राज्य के सभी विधायक इस दौरान अपने हल्कों में थे। अपने भाषण में अरविंद केजरीवाल ने राज्य को एक और गारंटी दी है कि अगले 5 सालों में सभी गारंटियां पूरी हो जाएंगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह आज खुश हैं। आप की तरफ से चुनावों से पहले राज्य में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की गारंटी दी गई थी, जो आज पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि घवराएं नहीं, अगले चरण में 500 और मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 15 अगस्त 2022 को पंजाब में 100 मोहल्ला क्लीनिक खोले थे।
मंच से सीएम मान करते रहे दिल्ली की तारीफ
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने भाषण में 400 क्लीनिक के बारे में बताने के बाद दिल्ली की तारीफ शुरू की। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की सरकार दिल्ली मॉडल से काफी खुश हैं। वहां दिल्ली को देख बस्ती दवा खाने खोले हैं।
इसी तरह उन्होंने वहां के एक स्कूल का उद्घाटन खुद अरविंद केजरीवाल से करवाया है। अरविंद केजरीवाल एक आईआरएस अधिकारी रहे हैं। उन्हें पता है कि यह पैसा कहां से आता है और कहां लगाना है।
भ्रष्टाचार होगा खत्म
सीएम भगवंत मान ने इस दौरान मंच से भ्रष्टाचार के खिलाफ किए जा रहे कामों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पंजाब का अगर कोई एक रुपया भी खाएगा तो उसे जेल की हवा खानी होगी। बीते सालों में जिसने पंजाब को खाया है आज सलाखों के पीछे हैं और बाकी जाने की तैयारी में हैं।
सीएम मान को स्पीच रोक खड़ा हुआ फरियादी
कार्यक्रम में सबसे पहले सीएम भगवंत मान जैसे ही अपनी स्पीच शुरू करने लगे तो एक लुधियाना निवासी अमरजीत सिंह खड़े हो गया। उन्होंने पंजाब पुलिस पर निशाना साधा और सीएम से उन्हें इंसाफ देने की बात कही। जिसे सुन सीएम मान ने स्पीच रोकी और अमरजीत को अपने पास बुला लिया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सीएम मान अमरजीत से मिले।
अमरजीत ने बताया कि वह लुधियाना के रहने वाले हैं। वहां के एक फाइनेंसर ने उसके व उसके परिवार के अलावा कई लोगों पर झूठे पर्चे दर्ज करवा रखे हैं। पुलिस वाले रिश्वत लेकर भी काम नहीं कर रहे। इसके लिए वह सीएम से मिलने पहुंचे हैं।
हर क्लीनिक पर 25 लाख का खर्च
पंजाब में अब खोले जा रहे हर मोहल्ला क्लीनिक पर तकरीबन 25 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। पुरानी डिस्पेंसरी, खाली इमारतें या प्राइमरी हेल्थ सेंटरों को मोहल्ला क्लीनिक पर शिफ्ट किया जा रहा है। जिनकी मरम्मत, पेंट, फाल सीलिंग, फर्नीचर आदि पर यह पैसा खर्च किया जा रहा हे।
7 हजार से अधिक रोगियों को लाभ
गौरतलब है कि 15 अगस्त 2022 में खुले आम आदमी क्लीनिक से संबंधित सरकारी आंकड़ों के अनुसार 100 (65 शहरी और 35 ग्रामीण) आम आदमी क्लीनिकों में रोजाना 7 हजार से अधिक रोगी सेहत सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।
टैब पर देते हैं डॉक्टर दवा
पंजाब में खोले जा चुके मोहल्ला क्लीनिक काफी हाईटेक हैं। यहां मरीजों की रजिस्ट्रेशन, डॉक्टर से दवा की लिस्ट और फार्मासिस्ट से दवाई मिलने तक सारा काम टैब पर ही किया जाता है। वर्तमान में यह क्लिनिक 100 प्रकार की दवाएं और 41 बुनियादी लैब टैस्ट सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।