राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के क्रम में सोमवार को इंदिरा गांधी महाविद्यालय गौरीगंज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के ये छात्र तीन दिन तक ट्रैफिक पुलिस के साथ वालेंटियर के रूप में काम करेंगे।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि बताया कि यह बच्चे अगले तीन दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ वालंटियर के रूप में सड़क पर चलने वाले लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे।
यातायात प्रभारी शोभनाथ, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र पाल यादव ,सी ओ गौरीगंज आदि मौजूद रहे।
Also read