- समर्थ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन, वाराणसी के साथ समझौता ज्ञापन
लखनऊ। देश के स्वदेशी ई कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आज वाराणसी के कारीगरों, बुनकरों और नि:शक्त जनों कोराष्ट्रीय बाज़ार तक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासनए वाराणसी, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। इस भागीदारी के माध्यम से राज्य की लोकप्रिय चीज़ें जैसे बनारसी साडिय़ां, हाथ से बनी कालीनें, जऱदोजी शिल्प और हाथ सेबनी दरियां फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म पर 40 करोड़ ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। फ्लिपकार्ट समर्थ कार्यक्रम प्रशिक्षण और समयबद्ध इंक्यूबेशन की मदद उपलब्ध कराएगा जिससे कारीगरों, बुनकरोंए नि:शक्त जनों और शिल्पकारों को ई कॉमर्स के माध्यम से अपने कारोबार काविस्तार करने में मदद मिलेगी। इसएमओयू पर हस्ताक्षर वाराणसी में आयोजित एक समारोह में भानु प्रताप सिंह वर्मा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री, भारत सरकार सहित उमेश कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त, उद्योग विभाग, वाराणसी मंडल और रजनीश कुमार, चीफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर, फ्लिपकार्ट ग्रुप की उपस्थिति में किए गए। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले अतिथियों में मंत्री एमएसएमई खादी एवं निर्यात उत्तर प्रदेश सरकार और श्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री पंजीकरण एवं स्टांपए उत्तर प्रदेश सरकार प्रमुख रहे। इसके अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों में नवनीत सहगल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, एमएसएमई, सूचना, खादी एवं निर्यात विभाग, दीपक अग्रवाल, मंडल आयुक्त, वाराणसी और वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा शामिल रहे। इस कार्यक्रम में वाराणसी के कारीगरों, बुनकरों, नि:शक्त लोगों और शिल्पकारों को समाज के प्रति उनके योगदान के लिए अतिथियों की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस प्रयास के बारे में भानु प्रताप सिंह वर्मा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री भारत सरकार ने कहा वर्तमान मेंए एमएसएमई टैक्नोलॉजी की ताकत का इस्तेमाल करते हुए बाजारों तक व्यापक पहुंच बना रहे हैं। ई कॉमर्स के जरिए देशभर में ग्राहक राज्य विशेष के विशिष्ट उत्पादों जैसे बनारसी साड़यिों हाथ के बुने कालीनों जऱदोज़ी क्राफ्ट मैटल क्राफ्ट और हाथ की बनी दरियों को खरीदने में समर्थबनते हैं। एमएसएमई का विकास एवं डिजिटल परिदृश्य में बदलाव देश को $5 अर्थ व्यवस्था बनने का सपना साकार करने में मदद कर रहे हैं। इस भागीदारी के बारे में रजनीश कुमार चीफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर फ्लिपकार्ट ग्रुप ने कहा हम लाखों स्थानीय कारोबारों कोई कॉमर्स अपनाने में मदद कर भारत के आर्थिक विकास के सफर का हिस्सा बनने को लेकरउत्साहित और प्रतिबद्ध हैं। हम उनके कारोबार का डिजिटलीकरण कर फ्लिपकार्ट ई कॉमर्स मार्केट प्लेस के माध्यम से वृद्धि के अवसरों को टटोलने में उनकी मदद करने पर ध्यान जमा रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ाकर इस एमओयू के माध्यम सेलाखों नए अवसर और नई नौकरियां पैदा करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। साथ ही हम देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव से कुछ ही दिन पहले आयोजित होने वाले राष्ट्रीय हरकरघा दिवस के मौके पर वाराणसी में लघु कारोबारों, बुनकरों, कारीगरों आदि के लिए ई कॉमर्स के क्षेत्र में विस्तार के अवसर उपलब्ध करारहे हैं।