अर्शी खान ने मुंबई में खरीदा अपना घर, और कहा सलमान और बिग बॉस को खास शुक्रिया।

0
126

Arshi Khan bought her house in Mumbai, and said special thanks to Salman and Bigg Boss.

नई दिल्ली: (New Delhi)  अर्शी खान (Arshi Khan ) ‘बिग बॉस 14’ में चैलेंजर के रूप में पहुंची थीं। उन्होंने लोगों को खूब एंटरटेन किया। हाल ही में उन्होंने मुंबई में अपना नया घर खरीदा है। उन्होंने अपने आशियाने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं और सलमान खान (Salman Khan) का खास तौर पर  शुक्रिया अदा किया है।

अर्शी खान (Arshi Khan ) ने ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन में सलमान खान (Salman Khan) की खूब डांट खाई लेकिन उन्हें दर्शकों का प्यार भी मिला। सोमवार (Monday) की रात वह अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं। घर पर इंटीरियर की फिनिशिंग चल रही है। घर पहुंचने के बाद उन्होंने SpotboyE को बताया, मेरा हमेशा से इस सपनों के शहर अपना आशियाना होने का सपना था और मुझे यकीन नहीं हो रहा कि यह सच हो गया। बीती रात तक मैं रेंट पर रह रही थी लेकिन अब मेरा अपना घर है। इस अहसास से मुझे खुद पर फख्र हो रहा है।

अर्शी (Arshi) ने कहा, मुझे ऐसा लग रहा है जैसे चांद पर घर मिल गया। मैं खुशनसीब हू और ऊपर वाले की शुक्रगुजार हूं कि मेरा हमेशा साथ दिया। इसके बाद मेरे मां-बाप जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और हां सलमान (Salman) साहब और बिग बॉस को खास शुक्रिया।

अर्शी (Arshi) ने बताया कि उनके होम टाउन में उनका एक घर और फार्महाउस है लेकिन मुंबई (Mumbai) में उनकी यह पहली प्रॉपर्टी है। उन्होंने कहा कि घर बदलना वैसे तो सिरदर्द है लेकिन अपने घर में जाने का मजा अलग है। बीते दिनों हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में अर्शी ने कहा था कि वह ‘बिग बॉस 11’ के बाद ऐक्टिंग प्रोजेक्ट्स लेना चाहती थीं लेकिन नहीं कर पाईं। इस बार ऐक्टिंग करेंगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here