बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का आगमन शनिवार को

0
549

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : बहुजन समाज पार्टी के नवनिउक्त प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल प्रयागराज का प्रथम आगमन इस साल के अंतिम दिन 31 दिसम्बर शनिवार को होगा , प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत समारोह का आयोजन माथुर वैश धर्मशाला में किया गया है , जहाँ कार्यकर्त्ता सुबह 11 बजे से स्वागत करेंगे और बसपा प्रदेश कार्यकर्ता सम्मलेन करेंगे , उसके साथ साथ उम्मीद है कि स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों और आगामी लोकसभा की तैयारियों पर भी चर्चा होगी .
उपर्युक्त बात करते हुए जिला महासचिव विजय कुमार सरोज ने बताया की बसपा कार्यकर्त्ता अपने अध्यक्ष के स्वागत के लिए तैयार हैं और बहन जी का जो निर्देश होगा जिस विषय पर उसका तन मन से कार्यकर्त्ता पालन करेंगे .
जिला अध्यक्ष टीएन जैसल ने पत्र जारी करते हुए बताया कि पहले प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम तीस दिसंबर को था लेकिन अपरिहार्य कारणों से एक दिन आगे हो गया जो इकतीस दिसंबर को होगा .

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here