आरक्षित काउंटर टिकट के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्ति  गिरफ्तार

0
140

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज।  उत्तर मध्य रेलवे ,प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित रेल यात्रियों कि  बेहतर सुविधा और निर्बाध यात्रा प्रदान कराने के लिए कटिबद्ध है | इसी उद्देश्य के दृष्टिगत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशनों पर  विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन चलाये जाते रहते हैं |
इसी क्रम में दिनांक 15.06.2022 को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट तथा डिटेक्टिव विंग कानपुर द्वारा ,टिकट आरक्षण केन्द्र के गेट के समीप एक व्यक्ति को रेलवे टिकटों की दलाली करने के जुर्म में o4 आरक्षित काउण्टर टिकटो के साथ गिरफ्तारी व जप्ती की गयी ।
आरोपी का नाम मोहम्मद सलमान खान पुत्र मोहम्मद हसनैन खान उम्र 28 वर्ष निवासी म० नं0 51/B, फेथफुलगंज कानपुर कैन्ट , थाना रेलबाजार  जिला कानपुर नगर ।  जप्त किये गए टिकट , मोबाइल व रुपये 04 भविष्य यात्रा के काउंटर आरक्षित रेलवे टिकट जिनमे से (01 तत्काल आरक्षित टिकट व 03 सामान्य आरक्षित टिकट)  01 विवो कंपनी का मोबाइल  , Rs 40/कैश , आरक्षण आवेदन पत्र  खाली,   टिकट मूल्य  4260 प्राप्त हुआ । पकड़ा गया अभियुक्त ऑटो चालक है ,अधिक रुपये कमाने की लालच में रेलवे से काउण्टर टिकट बनवाकर रेल यात्रियों को वास्तविक मूल्य से 100-200 रूपये अधिक मूल्य ले कर बेचता था ।.
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेंट्रल पर अभियुक्त के खिलाफ  मुकदमा पंजीकृत किया गया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here