आज़म खान की मुश्किलें बढ़ी, वारंट जारी

0
1457

रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। आजम खान पर दर्ज मामलों में से एडीजी छह ने तीन मुकदमे में जमानती वारंट जारी करने का निर्देश दिया है।

चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन और अपशब्दों का प्रयोग करने के आरोपों में दर्ज मुकदमों में ये वारंट जारी किया गया है। इन मुकदमों में अदालत की ओर से पहले समन जारी हुआ था, जिस पर आजम खान पेश नहीं हुए थे। इसके बाद अदालत की तरफ से अब ये आदेश जारी किया गया है।

न्यूज़ ट्रैक पर छपी खबर के अनुसार, इस केस की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को रामपुर अदालत में होगी। पूर्व सांसद जया प्रदा पर चुनाव के दौरान अभद्र टिप्पणी करने के मामले में अदालत से जमानती वारेंट जारी होने पर पूर्व सांसद जयाप्रदा ने अदालत का धन्यवाद दिया है।

इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता जयाप्रदा का कहना है कि आजम खान को महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए।

जया प्रदा ने आगे कहा कि जिस तरह आज़म खान महिलाओं का अपमान करते हैं, उसे कोई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि उनके लिए वारंट निकलना और उनको सबख सीखना बहुत आवश्यक है।

आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान ने पूर्व सांसद जयाप्रदा के लिए अपशब्द इस्तेमाल किए थे, जिसे लेकर शाहबाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here