आर्मी का फर्जी लेफ्टिनेंट चढ़ा पुलिस के हत्थे 

0
58

 

Army's fake lieutenant caught in the hands of the police

अवधनामा संवाददाता

मिलिट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर पुलिस की कार्यवाही
अयोध्या(Ayodhya)। खुद को लेफ्टिनेंट बताकर लोगों से धन उगाही करने वाले शख्स को थाना कैंट व एसओजी टीम ने मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर धर दबोचा। पुलिस के हत्थे चढ़े फर्जी  कैप्टन के पास से सेना वर्दी से जुड़े कई सामग्री बरामद हुई है। उक्त मामले का खुलासा करते हुये क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल ने बताया कि कई दिनों से इसकी सूचना मिल रही थी, जिसको लेकर मिलिट्री इंटेलिजेंस व स्थानीय पुलिस लगातार इसकी तलाश में थी, इसी क्रम में थाना कैंट व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये सहादतगंज बैरियर के पास से अभियुक्त सौरभ सिंह उर्फ दीपू पुत्र राजबहादुर उर्फ जसराज सिंह निवासी भवनपुरा थाना फूप, जनपद भिंड मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से नाजायज सेना की वर्दी शर्ट मय बेल्ट, स्टार फ्लैप, बैज, नेम प्लेट, रीबन पैराविंग, जम्प इंडिकेटर, कौम्बेड, फ्री फाइलर बलिदान बैज, स्पेशल फोर्स डोरी बिना सिटी की, ब्लैक जूता, कैप मैरून कलर गोल, एक पर्स, आई कार्ड, कैंटीन स्मार्ट कार्ड, लिक्वर कार्ड, आधार कार्ड एक अदद मोबाइल मय सिम व 1580 रुपये नकद बरामद किया है। क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल ने बताया कि अभियुक्त अपने आपको लेफ्टिनेंट बताकर अपना निजी शौक पूरा करता था।  इसके अलावा वह लोगों को अपने विश्वास में लेकर धोखाधड़ी कर धन उगाही भी करता था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। थाना कैन्ट में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 140 में मुकदमा दर्ज किया गया है।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ अरुण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक विवेक कुमार राय, शिवानंद यादव, आरक्षी ओम प्रकाश सिंह, विशाल सरोज, इरफान, एसओजी से मुकेश यादव, प्रियेश तिवारी, शिवम यादव व सर्विलांस सेल से सुनील यादव की अहम भूमिका रही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here