अखनूर और सुंदरबनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठियों के दो समूहों की गतिविधि देखने के बाद सेना की गोलीबारी

0
79

जम्मू संभाग के अखनूर और सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आधीरात बाद घुसपैठियों के दो समूहों की गतिविधि देखने के बाद सेना के जवानों ने गोलीबारी की। इसके बाद दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, जम्मू के बाहरी इलाके अखनूर के बट्टल सेक्टर के अग्रिम क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 1ः30 बजे तीन से चार घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सतर्क सेना के जवानों ने गोलीबारी की। क्षेत्र को फ्लेयर्स से रोशन किया गया और कड़ी घेराबंदी करने के लिए सुदृढीकरण के साथ ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई। सवेरा होते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। राजौरी जिले के सुंदरबनी-नौशेरा सेक्टर में अग्रिम क्षेत्र में रात 12ः30 बजे संदिग्ध गतिविधि देखने पर सेना के जवानों ने कुछ राउंड गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास के इलाकों की तलाशी भी जारी है। पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को सोमवार को हटाए जाने की पांचवीं वर्षगांठ के मद्देनजर पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here