Friday, August 1, 2025
spot_img
HomeEducationArmy Agniveer Physical Date 2025: अग्निवीर भर्ती फिजिकल के लिए क्या है...

Army Agniveer Physical Date 2025: अग्निवीर भर्ती फिजिकल के लिए क्या है योग्यता, रनिंग, लंबाई सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक

आर्मी अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट जारी हो चुका है और अब 7 से 20 नवंबर तक सफल अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जा सकता है। फिजिकल के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पूर्व जारी किये जायेंगे। फिजिकल में सफल होने के लिए रनिंग लंबाई सीने की माप सहित अन्य डिटेल आप इस पेज से चेक कर सकते हैं।

इंडियन आर्मी अग्निवीर कॉमन एंट्रेस एग्जाम (CEE) एग्जाम 2025 का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को पास कर लिया है अब उनको फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अग्निवीर भर्ती के लिए फिजिकल 7 से 20 नवंबर तक लिए जायेंगे। फिजिकल से पहले सभी अभ्यर्थियों को अनुकूलन टेस्ट से भी गुजरना होगा।

फिजिकल के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व होंगे जारी

फिजिकल टेस्ट के लिए सफल अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। सभी उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी होंगे। किसी भी अभ्यर्थियों को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।

इस बार 4 कैटेगरी में होगी रनिंग

इंडियन आर्मी की ओर से इस बार 4 कैटेगरी के तहत रनिंग करवाई जाएगी और इसी के अनुसार अभ्यर्थियों को अंक प्रदान किये जायेंगे। अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार 1600 मीटर की दौड़ पूरी करने पर अंक प्रदान किये जायेंगे जिसकी जानकारी निम्नलिखित है-

  • 5 मिनट 30 सेकेंड में दौड़ पूरी करने पर 60 अंक प्रदान किये जायेंगे।
  • 5 मिनट 31 सेकेंड से 5 मिनट 45 सेकेंड तक दौड़ पूरी करने पर 48 नंबर दिए जायेंगे।
  • 5 मिनट 46 सेकेंड से 6 मिनट तक दौड़ पूरी करने पर 36 नंबर मिलेंगे।
  • 6 मिनट से 6 मिनट 15 सेकेंड तक दौड़ पूरी करने पर 24 नंबर दिए जायेंगे।

लंबाई एवं सीने की माप

फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों की लंबाई, सीने की माप के साथ रनिंग आदि का टेस्ट भी लिया जायेगा। जीडी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों के लिए न्यूनतम लंबाई 169 सेमी और सीने की चौड़ाई 77 सेमी (फुलाव के साथ 82 सेमी) होनी चाहिए। आरक्षित क्षेत्रों से आने वाले उम्मीदवारों को लंबाई एवं सीने की माप में छूट दी गई है। आरक्षित वर्ग की लंबाई आदि की डिटेल नीचे इमेज से प्राप्त कर सकते हैं।

रनिंग के अलावा उम्मीदवारों को बीम पुल अप, 9 Feet Ditch (9 फुट का गड्ढा) पार करना होगा। फिजिकल टेस्ट पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद ज्वाइनिंग से पहले उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। सभी प्रकार से फिट अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular