अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। जनपद में अवैध असलहों के बनाने के साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी चरम पर है और क्षेत्र में आएदिन गावों और मजरों में असलहे और गांजा शराब के कारोबार की खबरें आती रहती हैं।जबकि क्षेत्र के छोटे छोटे नाबालिग बच्चे अक्सर असलहों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में अपडेट करते रहते हैं और उनको चलाते देखे जा जाते हैं और पुलिस इस अवैद्य करोबार को चाह कर भी रोक नहीं पा रही है और कभी कभी एक दो बेगुनाह और कभी छोटे कारोबारियों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपाने का काम करती है। ऐसी ही क्षेत्र में चल रही एक असलहा फैक्ट्री का खुलासा पुलिस अधीक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा किया हैं।
कस्बे की कोतवाली में पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि मौदहा पुलिस द्वारा सुचना के आधार पर कोतवाली क्षेत्र के गांव गहरौली खुर्द के भवनिया डेरा में झाड़ियों के पीछे राम सनेही पुत्र चूनुबाद को अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 10 असलहा, तीन कारतूस सहित अन्य अर्ध निर्मित असलहा उनके बनाने के उपकरण बरामद करते हुए उसके ऊपर विभिन्न गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Also read