Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeजवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर में आयोजित हुआ क्षेत्र स्तरीय तीरंदाजी समागम

जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर में आयोजित हुआ क्षेत्र स्तरीय तीरंदाजी समागम

अवधनामा संवाददाता

तीरंजादी प्रतियोगिता का जिलाधिकारी द्वारा धनुष व तीर से निशाना साधकर किया गया शुभारंभ
दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के अवसर पर 6 जिलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग
स्वागत गीत, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम व योगाभ्यास कर शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल के प्रति लोगों को किया गया उत्साहित
शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य व खेल के प्रति बच्चों में जागरूकता फैलाने की है जरूरत-जिलाधिकारी
  सोनभद्र/ब्यूरो जिलाधिकारी  चन्द्र विजय सिंह ने आज जवाहर नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय बहुआर मंें नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ संभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रस्तरीय तीरंदाजी समागम-2022-23 का धनुष-तीर से निशाना साधकर प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में जिलाधिकारी के आने पर विद्यालय के प्रिन्सिपल व शिक्षकों, छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर आदरभाव के साथ स्वागत किया गया। तीरंजादी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के अवसर कार्यक्रम स्थल जिलाधिकारी को बैच लगाकर, अंगवस्त्रम् भेंट कर स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया, आयोजित क्षेत्रस्तरीय तीरंदाजी समागम-2022-23 के अवसर पर 6 जिलों के नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर के बच्चियों द्वारा स्वागत गीत व मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया, वहीं बच्चियों ने योगाभ्यास कर उपस्थित जनों को शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए एक मजबूत कड़ी का एहसास दिलाया। आयोजित कार्यक्रम के मौके पर जिलाधिकारी ने दो दिवसीय तीरंजादी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य व खेल के प्रति भी बच्चों को निखारने की जरूरी है, जिससे शिक्षा के साथ ही स्वस्थ्य शरीर का भी विकास होता रहे, जब स्वास्थ्य ठीक रहेगा तभी पढ़ाई-लिखायी के प्रति छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता रहेगा, इसलिए बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षकगण बच्चों को एक बेहतर शिक्षा देकर उनको उच्च शिखर पर पहुंचाने का काम करते हैं जो यह एक बड़ा ही सराहनीय कार्य है, जिस कारण बच्चों को इनके आत्मबल का भी अहसास कराते हैं, जिलाधिकारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्राओं को अपने मेहनत व लगन के साथ उच्चतम व गुणवत्ता के साथ शिक्षा देने के लिए शिक्षक, शिक्षकाओं को धन्यवाद भी दिया।  आयोजित तीरंदाजी उद्घाटन समारोह के अवसर पर एस0पी0 सिंह प्रिन्सिपल जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर सोनभद्र, एस0पी0 त्रिपाठी प्रिन्सिपल जे0एन0वी0 जवाहर नवोदय विद्यालय मीरजापुर, राहुल सिंह, पी0एस0 यादव वरिष्ठ शिक्षक सहित अन्य जिलों के नवोदय विद्यालय से आये प्रतिभावान छात्र-छात्राए व जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर के शिक्षक, शिक्षिकाएं कार्मिकगण उपस्थित रहें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular