Thursday, August 7, 2025
spot_img
HomeSlider'आप नेता प्रतिपक्ष हैं या निशान-ए-पाकिस्तान?', ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी ने...

‘आप नेता प्रतिपक्ष हैं या निशान-ए-पाकिस्तान?’, ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी ने पूछे सवाल तो भड़की BJP

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी के सवाल उठाने पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर भारत विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि वे पाकिस्तानी एजेंडे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए और कहा कि उनकी वजह से राफेल विमान भारत नहीं आ सका।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है। उसके कई एअरबेस तबाह हो गए तो कई आतंकी भी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर पर अब देश में सियासत भी छिड़ गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिन सवाल उठाते हुए सरकार से पूछा कि आखिर पाक को विदेश मंत्री ने क्यों हमले की बात बताई।

राहुल ने कहा कि इससे देश की सुरक्षा को नुकसान हुआ और दुश्मन देश को हमले का पहले ही पता चल गया। अब राहुल के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है।

राहुल का मूल चरित्र भारत विरोधी

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि गौरव भाटिया ने दावा किया कि राहुल का मूल चरित्र भारत विरोधी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार के चलते एक भी राफेल देश में नहीं आया था, लेकिन भाजपा की सरकार ने राफेल को भारत लाकर दिखाया।

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा,

“देश राहुल गांधी से सवाल पूछ रहा है कि आप देश के प्रधानमंत्री से मतभेद रखते हैं, ये ठीक है। लेकिन प्रधानमंत्री के लिए तू-तड़ाक की भाषा का प्रयोग करना और आपके बयानों का समर्थन पाकिस्तान में होना, कांग्रेस के नेताओं के बयानों का समर्थन पाकिस्तान की संसद द्वारा करना और भारत को बदनाम करना चिंताजनक है। राहुल गांधी आप तय करिए कि आप किस तरफ हैं? आप भारत के नेता प्रतिपक्ष हैं या पाकिस्तान के निशान-ए-पाकिस्तान हैं?

अजय राय ने किया सेना का अपमान

वहीं, गौरव भाटिया ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पहले कांग्रेस नेता अजय राय ने राफेल को कार्टून दिखाकर उसका मजाक उड़ाया।

राहुल ने पूछा था- भारत के कितने विमान गिराए गए

भाजपा ने कहा कि युद्ध की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर एयर मार्शल ए.के. भारती ने स्टीक जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि युद्ध की स्थिति में इस सवाल का जवाब देना समझदारी नहीं है। इसके बावजूद, राहुल गांधी लगातार पूछ रहे हैं कि भारतीय वायुसेना के कितने विमान मार गिराए गए।

वहीं राहुल ने ये भी पूछा कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पहले क्यों बताया गया। दरअसल, विदेश मंत्री का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें जयशंकर ये कहते सुने गए कि हमने ऑपरेशन की शुरुआत में पाक को बताया कि हम उनके आतंकी अड्डों पर हमला बोल रहे हैं।

हालांकि, विदेश सचिव ने कहा कि जयशंकर के इस बयान को गलत तरीके से लिया गया है। उन्होंने कहा कि जयशंकर का कहना था कि पाक के आतंकी अड्डों पर हमले के शुरुआती चरण के बाद उसे जानकारी दी गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular