समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर अर्चित को किया सम्मानित

0
159

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया, जिस पर समिति के पदाधिकारियों ने हर्ष जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मां भारती मातृ शक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मु.नगर भोपा रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के फल स्वरुप समारोह के मुख्य अतिथि न्यायिक अधिकारी मयंक जयसवाल ने स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से ही समाज सेवा का कार्य आगे बढ़ रहा है, ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं। उन्होंने कहा कि अल्पायु में ही अर्चित अग्रवाल ने समाज सेवा के जो कार्य किए हैं वह अति सराहनीय हैं। उन्होंने मां भारती मातृ शक्ति सेवा समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाओं से समाज सेवा के कार्यो को और अधिक प्रोत्साहन मिल रहा है। शकुंतलम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शरद भार्गव को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजकों की सभी लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा कर सराहना की। आज गृह जनपद लौटे अर्चित अग्रवाल, शरद भार्गव का समिति के पदाधिकारियों द्वारा अभिनंदन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here